12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: जब अरविंद अकेला से पूनम दुबे फरियाने निकलीं, वायरल HOLI सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने दिखाए ‘जबर’ डांस मूव्स

भोजपुरी फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस पर होली की खुमारी पूरी तरह चढ़ चुकी है. सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के होली सॉन्ग ‘फगुआ में भाभी फरिया लीजिए’ (Phagua Mein Bhabhi Fariya Lijiye) का जलवा यूट्यूब पर दिख रहा है. नया धमाका भोजपुरी की धाकड़ एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने किया है.

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और एक्ट्रेस पर होली की खुमारी पूरी तरह चढ़ चुकी है. सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के होली सॉन्ग फगुआ में भाभी फरिया लीजिए (Phagua Mein Bhabhi Fariya Lijiye) का जलवा यूट्यूब पर दिख रहा है. इस गाने पर भोजपुरी के सुपरस्टार्स भी एक्टिंग कर रहे हैं. नया धमाका भोजपुरी की धाकड़ एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने किया है.

Also Read: होली में भाभी से फरियाने निकले अरविंद अकेला कल्लू, YouTube पर फगुआ वाले राग का जलवा
एक्ट्रेस पूनम दुबे की वीडियो वायरल

भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम दुबे ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पूनम दुबे फगुआ में भाभी फरिया लीजिए गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ पूनम दुबे ने कैप्शन में इसलिए नो साड़ी इन होली (Isliye No Saree In Holi) भी लिखा है. उनके वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल, गाने की लाइन है- भाभी जी साड़ी सरिया लीजिए, फगुआ में आइए फरिया लीजिए. इसी लाइन पर एक्ट्रेस पूनम दुबे ने धमाकेदार वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया है. वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

Also Read: पूनम दुबे मतलब सिल्वर स्क्रीन की सनसनी, एयर होस्टेस की जगह ऐसे बनी भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस
कल्लू की सॉन्ग पर धमाकेदार डांस

अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी होली सॉन्ग मंगलवार को यूट्यूब के SRK MUSIC चैनल पर रिलीज किया गया था. रिलीज के साथ ही गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिलने लगे. फैंस के बीच कल्लू नाम से फेमस अरविंद अकेला के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला का होली पर फगुआ में भाभी फरिया लीजिए पहला गाना रिलीज किया गया है. होली गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी की सिजलिंग एक्ट्रेस पूनम दुबे ने जबरदस्त वीडियो बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें