14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी करने जा रही हैं शादी! हल्दी की रस्म करवाती हुई आई नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तसवीरों में वो हल्दी लगवाती दिख रही है. फोटोज देख फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.

Rani Chatterjee Photos: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. रानी की तसवीरे और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस का साॉन्ग कुसू कुसू पर अपना डांस वीडियो पोस्ट कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. अब एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वो हल्दी की रस्म करवाती हुई नजर आ रही है.

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस उम्मीदें बनाम सच्चाई, हल्दी है लगने वाली दूल्हा नाचे गली-गली के सेट पर. तसवीर में रानी येलो कलर की साड़ी में दिख रही है और उनके हाथ और चेहरे पर हल्दी लगी हुई दिख रही है. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी है.

फोटोज वायरल होते ही फैंस कयास लगाने लगे कि कही सच में उनकी शादी तो नहीं हो रही. लेकिन रानी चटर्जी ने कैप्शन से क्लियर कर दिया कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म नाचे दूल्हा गली-गली के सेट से लिया गया है. तसवीर पर एक यूजर ने लिखा, शादी हो रहा है क्या. एक अन्य यूजर ने लिखा, मेरी रानी की शादी हो रही.

Also Read: KBC 13: हॉट सीट पर नजर आएंगे जेठालाल और बाबूजी, अमिताभ बच्चन ने पूछा- क्या बाबूजी आपको डांटते है? VIDEO

इससे पहले रानी चटर्जी, नोरा फतेही के गाने कुसू कुसू पर जबरदस्त डांस करते दिखी थी. वीडियो में रानी ब्लू कलर की स्टाइलिश साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी थी. वीडियो में एक्ट्रेस ने कुसू कुसू का हुक स्टेप भी किा था. उनके डांस को देखकर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी थी.

बता दें कि रानी चटर्जी को सेल्फी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ का खासा ख्याल रखती है और वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है. रानी की फिल्मों की बात करें तो वो भाभी मां, मेरा पति मेरा देवता है जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें