14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी का खुलासा- इस शख्‍स की वजह से डिप्रेशन में हूं… पढ़ें पूरा पोस्‍ट

rani chatterjee facing depression : भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट से सबको चौंका दिया है. उन्‍होंने एक शख्‍स का नाम लेते हुए खुलासा किया है कि उसकी वजह से वह अपनी जिदंगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और उनमें बिल्‍कुल भी हिम्‍मत नहीं बची है.

bhojpuri actress rani chatterjee facing depression : भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee) ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट से सबको चौंका दिया है. उन्‍होंने एक शख्‍स का नाम लेते हुए खुलासा किया है कि उसकी वजह से वह अपनी जिदंगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और उनमें बिल्‍कुल भी हिम्‍मत नहीं बची है. रानी ने यह भी कहा कि वह डिप्रेशन (Depression) में है और आत्‍महत्‍या (Suicide) भी कर सकती हैं.

रानी चटर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्रांम पोस्‍ट पर लिखा,’ डिप्रेशन से मैं अब बहुत ज्यादा डिस्‍टर्ब परेशान हो चुकी हूं, मैं अक्सर मजबूत बने रहने की और सकारात्मक बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है. यह आदमी कई सालों से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है. मैंने इग्‍नोर करने की बहुत कोशिश की.’

रानी चटर्जी ने आगे लिखा, ‘ मैंने कई लोगों से बात की पर सभी ने कहा कि इग्‍नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं. मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो यह इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे यह सब भेजते है और कहते है इग्‍नोर करो. लेकिन मैं अब नहीं हो सकता.’

भोजपुरी अभिनेत्री आगे लिखा, ‘मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हूं, मानसिक तनाव से गुजर रही हूं. शायद वह चाहता है कि में अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी निजी जिंदगी में बहुत तनाव है. मुंबई पुलिस से मेरी रिक्‍वेस्‍ट है कि अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा. मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है, पर मैं यह जानती हूं यह सिर्फ मेरे लिए लिखता है.’

Also Read: एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया- मैंने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को… पढें पूरा पोस्ट

रानी चटर्जी ने लिखा,’ मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची, या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं इसकी वजह से कई सालो से. अब और नहीं होता बर्दाश्त.’ रानी चटर्जी का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसपर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रानी ने धनजंय के कुछ पोस्‍ट भी साझा किए हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ सबसे पहले तो आप से निवेदन है कि अपनी लाइफ को इतना सस्ता न समझिए जो ऐसे इंसान के कारण खुद को नष्‍ट करें. आपके फैन्स, आपके दोस्त, आपका परिवार आपके साथ है तो फिर आप खुद को इतना हताश क्यों समझ रही है. निर्भीक बनिये और उसे सबक सिखाइये, ताकि देश मे ऐसे तमाम बहन बेटियां जो ऐसी हरकतों से तंग आकर खुद को खत्म करती है, आपसे प्रेरित हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ प्‍लीज आप ऐसे बकवास लोगो की बात मत सुनिए…जब कोई इंसान सफलता की तरफ जाता है तो लोग उसे अपने लक्ष्य से भटकाने के लिए ऐसी बाते करते है.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें