11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन सिंह को अक्षरा का ‘करारा’ जवाब, एक्टर के गाने के जवाब में इस सॉन्ग से कह डाली ‘दिल की बात’?

Bhojpuri Film Industry Controversy: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ताजा विवाद दो दिग्गज कलाकारों के बीच सामने आया है. सूत्रों की मानें तो अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. दोनों ने मीडिया में बयान देने की बजाए गानों का सहारा लिया है.

Bhojpuri Film Industry Controversy: भोजपुरी फिल्म की इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. कई कलाकार भोजपुरी इंडस्ट्री से निकलकर नेता और बॉलीवुड के बड़े चेहरे बने हैं. इन सबके बीच कई कंट्रोवर्सी भी सामने आती रहती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ताजा विवाद दो दिग्गज कलाकारों के बीच सामने आया है. सूत्रों की मानें तो अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. दोनों ने मीडिया में बयान देने की बजाए गानों का सहारा लिया है. सच क्या है यह किसी को पता नहीं है.

Also Read: Akshara Singh New Song: ‘कोई ऐसा सगा नहीं, जिसे तूने ठगा नहीं’ से अक्षरा सिंह किस पर निकाल रही हैं भड़ास?
पवन का गाना ‘जिससे फंसेगी उसी को…’

भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह का एक गाना 19 जनवरी को यशी फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. गाने की टाइटल जिससे फंसेगी, उसी को डंसेगी है. पवन सिंह के फैंस ने गाने को पसंद किया और जमकर कमेंट्स किए. इन सबके बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की माने तो गाने को एक्टर ने अक्षरा सिंह को टारगेट में रखकर बनाया है. हालांकि, इस तरह की बातें सॉन्ग मेकर्स की तरफ से नहीं की गई है. इसी बीच अक्षरा सिंह का जवाब बहुत कुछ कह रहा है.


अक्षरा सिंह ने दिया पवन सिंह को जवाब

पवन सिंह के सॉन्ग जिससे फंसेगी, उसी को डंसेगी के अगले दिन एक्टर और सिंगर अक्षरा सिंह ने अपना नया गाना जिसका चाटता है, उसी को काटता है रिलीज कर दिया. सॉन्ग में अक्षरा सिंह ने जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने गाने में विरोधियों को गिद्ध तक कह डाला है. गाने में अक्षरा सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है. दबी जुबान में बातें हो रही है कि अक्षरा ने पवन सिंह को जवाब दिया है.


Also Read: पवन सिंह नहीं सुधरने वाले ! अब ‘पत्नी’ चली गई मायके तो दोस्तों को देने लगे पार्टी, सच क्या है?
सोशल मीडिया पर निकला अक्षरा का दर्द

कुछ दिन पहले अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी बातों को रखा था. अक्षरा सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी की बात करते हुए जिक्र किया था कि उन्हें काफी परेशान किया गया. कई लोगों ने उनके साथ धोखा किया है. वो इमोशनल तौर पर टूट चुकी थीं. बाद में उन्होंने खुद को संभाला और गाने की शक्ल में अपनी बातें कहने लगी हैं. इस पोस्ट के बाद अक्षरा सिंह का नया सॉन्ग रिलीज हो गया. दोनों एक्टर्स के फै‍ंस गानों की तारीफ में जुटे हैं. बड़ा सवाल यह है कि क्या अक्षरा सिंह ने जंग का ऐलान कर दिया है?

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें