14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला दिवस पर Pawan Singh से मुलाकात करने पहुंची एक खास फैन, भोजपुरी सुपरस्टार ने किया कुछ ऐसा

Pawan Singh, Pawan Singh News, Pawan latest songs, Bhojpuri film News, Pawan singh new Holi Song, Bhojpuri Holi song: फैंस और उनका प्यार किसी भी कलाकार के लिए कितना मायने रखता है, ये सभी को पता है. लेकिन कभी - कभी ऐसे फैंस मोमेंट देखने को मिल जाते हैं, जो कलाकारों के लिए अजीबोगरीब स्थित पैदा कर देते हैं. हम बात कर रहे हैं महिला दिवस ऐसे ही एक घटना की, जो पावर स्टार पवन सिंह के साथ उनके फिल्म के सेट पर घटा.

Pawan Singh, Pawan Singh News, Pawan latest songs, Bhojpuri film News, Pawan singh new Holi Song, Bhojpuri Holi song: फैंस और उनका प्यार किसी भी कलाकार के लिए कितना मायने रखता है, ये सभी को पता है. लेकिन कभी – कभी ऐसे फैंस मोमेंट देखने को मिल जाते हैं, जो कलाकारों के लिए अजीबोगरीब स्थित पैदा कर देते हैं. हम बात कर रहे हैं महिला दिवस ऐसे ही एक घटना की, जो पावर स्टार पवन सिंह के साथ उनके फिल्म के सेट पर घटा.

इस घटना से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह थोड़े असहज हो गए और हाथ तक जोड़ लिया.दरअसल हुआ ये कि पवन सिंह इन दिनों यूपी के प्रतापगढ़ में राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली एनआरआई निर्माता राम शर्मा की भोजपुरी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उन पर एक एक्शन सिक्वेंस फिल्माया जा रहा था कि अचानक एक अधेड़ उम्र की महिला फैन सेट पर उनके करीब आ गईं.

इस दौरान पवन सिंह अपना शॉट दे रहे थे. वो महिला प्रशंसक उनके पास आकर कहने लगीं कि मैं भी पावर स्टार. इसके बाद पवन सिंह ने हाथ जोड़ लिए. यह वाकिया सबके लिए चौकाने वाला था कि फ़िल्म के शूट के बीच में ऐसी घटना के बारे किसी ने सोचा नहीं था. फिर बाद में क्रू मेंबर ने उस महिला को वहां से दूर किया. तब जाकर फिर से शूटिंग स्टार्ट हो सकी.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें