17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या करके मानेंगे अरविंद अकेला और यामिनी सिंह? ‘प्रयागराज’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस का सवाल

Bhojpuri Film Prayagraj Trailer: भोजपुरी फिल्मों के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Actor Arvind Akela) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) स्टारर फिल्म ‘प्रयागराज’ (Prayagraj) का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है.

Bhojpuri Film Prayagraj Trailer: भोजपुरी फिल्मों के स्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Actor Arvind Akela) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) स्टारर फिल्म प्रयागराज (Prayagraj) का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में कल्लू एक्शन और डांस का जबरदस्त तड़का लगाते दिख रहे हैं. फिल्म प्रयागराज में बॉलीवुड की तर्ज पर एक्शन सीक्वेंस शामिल किए गए हैं.

Also Read: दिनेश लाल निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बीच कोई कनेक्शन है? ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी के फैंस खोज रहे जवाब
एक्शन, डांस और रोमांस की झलक

प्रयागराज फिल्म के ट्रेलर में अरविंद अकेला कल्लू का लुक एकदम अलग दिख रहा है. एक्शन अवतार में कल्लू लटके-झटके भी दिखाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में एक्शन, डांस, रोमांस से लेकर धांसू डायलॉग की झलक भी मिलती है. ट्रेलर को देखकर अंदाजा हो जाता है कि फैंस के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम रखा गया है. कई गानों में आपको बॉलीवुड के फेमस फिल्मों के गानों की तर्ज पर सेट भी दिखाई देगा.

Also Read: VIDEO: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच बढ़ी ‘टेंशन’, सुपरस्टार की बातों से ब्यूटी क्वीन के दिल में लगी ‘आग’
अरविंद-यामिनी की सुपरहिट जोड़ी

फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका में अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह हैं. दोनों की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पसंद भी किया जाता है. उनके अलावा देव सिंह, अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला, गोपाल राय, अनीता रावत भी भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर इंद्र प्रकाश यादव हैं. स्टोरी चंदन उपाध्याय ने लिखी है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें