28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पवन सिंह नहीं सुधरने वाले ! अब ‘पत्नी’ चली गई मायके तो दोस्तों को देने लगे पार्टी, सच क्या है?

‍Bhojpuri Hit Songs: भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर पवन सिंह फिर से सुर्खियों में हैं. पवन सिंह के नए गाने ‘मेहरी चल गईल मईका’ की खूब चर्चा हो रही है. यूट्यूब पर रिलीज उनके गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bhojpuri Hit Songs: भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर पवन सिंह फिर से सुर्खियों में हैं. पवन सिंह के नए गाने मेहरी चल गईल मईका की खूब चर्चा हो रही है. यूट्यूब पर रिलीज उनके गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस खास सॉन्ग पर यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. यह गाना भोजपुरी गानों के फैंस की जुबां पर चढ़ चुका है. गाने में सिंगर पवन सिंह अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं.

Also Read: नई फिल्म ‘साइको सईयां’ से धमाल मचाने को बेकरार पवन सिंह, डिंपल के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस का तड़का
सिंगर पवन सिंह की ‘मेहरी चल गईल मईका’

पवन सिंह ने नए गाने मेहरी चल गईल मईका की थीम पति-पत्नी के रिश्ते पर बेस्ड है. गाने में पत्नी मायके जाती है और पति दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता है. इसी को थीम में रखकर गाने की मेकिंग की गई है. सॉन्ग की लिरिक्स आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखी है. जबकि, म्यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा का है. गाने में आवाज पवन सिंह की है. वहीं, इस गाने के डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं.


Also Read: लॉलीपॉप फेम पवन सिंह के ‘तोहरी सुरतिया’ की धूम, नए अंदाज में ‘ओढ़नियां वाली से’ की धाकड़ परफॉर्मेंस
पवन सिंह की अगली फिल्म ‘साइको सईयां’

कुछ दिनों पहले भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह की फिल्म साइको सईयां की अनाउंसमेंट हो चुकी है. फिल्म में पवन सिंह, रितेश पांडेय और एक्ट्रेस डिंपल सिंह लीड रोल में दिखने वाले हैं. साइको सईयां फिल्म के साथ पवन सिंह ने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत का ऐलान भी कर डाला है. फिल्म के जल्द फ्लोर पर जाने की खबर भी कंफर्म हो चुकी है. फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel