Bhojpuri Film Jugnu: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अवधेश मिश्रा (Awadhesh Mishra) ‘जुगनू’ (Jugnu) फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म चाइल्ड एब्यूज समेत कई ज्वलंत मसलों पर बेस्ड है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फर्स्ट लुक को देखकर अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘जुगनू’ के सब्जेक्ट को समझा जा सकता है. फिल्म में सपनों और उसे पूरा करने की जिद की कहानी है. फिल्म अवधेश मिश्रा की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.
Also Read: 9 अप्रैल से ‘लिट्टी-चोखा’ बेचते दिखेंगे सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, अरसे से फैंस को था इंतजार
प्रभात खबर से एक्सक्लूसिव बातचीत में मल्टी टैलेंटेड एक्टर अवधेश मिश्रा ने ‘जुगनू’ को लेकर अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. अवधेश मिश्रा के मुताबिक ‘उनकी एक्टिंग को वो जमीन नहीं मिली, जिसकी दरकार थी. लिहाजा, खुद के सपनों को पूरा करने और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाने के लिए ‘जुगनू’ फिल्म निर्माण करने का फैसला लिया. आज फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. उम्मीद है भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम फिल्में पसंद करने वाले भी ‘जुगनू’ की तारीफ करेंगे.’
सुपरस्टार अवधेश मिश्रा ने करीब पंद्रह साल इंडस्ट्री में दिए हैं. उनके मुताबिक ‘जुगनू’ नफरत की बाढ़ के बीच सकारात्मकता खोजने वाली फिल्म है. यह फिल्म कई मायनों में खास है. फिल्म में एक्टिंग के साथ ही अवधेश मिश्रा ने स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं. यहां तक कि फिल्म के डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है. अवधेश मिश्रा का कहना है कि ‘जुगनू’ फिल्म एक कलाकार के मन से निकली है. यह मेनस्ट्रीम फिल्म होने के बावजूद मसाला और घिसे-पिटे फॉर्मूले पर नहीं बनी है.
Also Read: 18 फरवरी को पवन सिंह स्टारर फिल्म ‘घातक’ की रिलीज डेट, गजब के एक्शन रोल में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ फेम स्टार
करियर में करीब 350 भोजपुरी फिल्म कर चुके मल्टी टैलेंटेड एक्टर अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘जुगनू’ को रत्नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. जबकि, को-प्रोड्यूसर के वेंकट महेश हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा के अलावा मनोज टाइगर, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल भी मुख्य भूमिका में हैं. इसमें प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी ने लिरिक्स लिखे हैं. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा.