15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और रत्नाकर कुमार की हिट जोड़ी फिर होगी एकसाथ, नया रिकॉर्ड कायम करने को तैयार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी एवं फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की सुपरहिट पुरानी जोड़ी एक बार फिर साथ आनेवाले हैं.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी एवं फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar) की सुपरहिट पुरानी जोड़ी एक बार फिर साथ आनेवाले हैं. दोनों फिर से नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस खेसारी लाल और रत्नाकर कुमार ने मुलाकात की, जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है.

इस तसवीर के सामने आने के बाद यह माना जा रहा है फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव फिर से बहुत बड़ा धमाका करने वाले हैं. जिस तरह से ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म संघर्ष ने सिर्फ सिनेमाघरों में महिला दर्शकों को लाने में कामयाब रही, बल्कि कई रिकॉर्ड बनाने में भी सफल साबित हुई.

सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही वे एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने वाला धमाल करने वाले हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर के तले फिल्म, म्यूजिक एल्बम, वेब सीरीज और बहुत कुछ बैक टू बैक निर्माण किया जाएगा. यह भी पता चला है कि वे जल्द ही शूटिंग के लिए सिंगापुर की उड़ान भरने वाले हैं.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी नेट वाले टॉप में दिखी बेहद ग्लैमरस, फैंस बोले- आपके जैसा तो कोई नहीं

बता दें कि पिछले दिनों वर्ल्डवाइड के बैनर तले निर्मित रत्नाकार कुमार और अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फ़िल्म ‘बाबुल’ 24 दिसम्बर को रिलीज हुई थी. यह फ़िल्म एक मजदूर और लाचार पिता के सपनों और हकीकत के बीच द्वंद की कहानी मालूम पड़ती है. इसमें अवधेश मिश्रा का किरदार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है, जिसकी दो बेटियां हैं और वह उसके लिए बड़े – बड़े सपने संजोता है. लेकिन हकीकत कुछ और ही है, जहां उन्हें सामाजिक उलझनों और जमींदारी की स्याह सच उनके सपनों को झकझोर देता है. आखिर ये सब क्यों है, इसका क्लाइमेक्स क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें