9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : रानी चटर्जी के ‘साड़ी पर के फोटो’ देख दीवाने हुए पवन सिंह, बार बार देखा जा रहा है ये VIDEO

bhojpuri superstar pawan singh rani chatterjee sadi pa ke photo song video : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस नए गाने का नाम 'साड़ी पर के फोटो' (Sadi Pa Ke Photo) है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

pawan singh rani chatterjee romantic song video : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस नए गाने का नाम ‘साड़ी पर के फोटो’ (Sadi Pa Ke Photo) है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और इस गाने को अब तक 36 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह और रानी चटर्जी की रोमांटिक केमिस्‍ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

इस गाने में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं पवन सिंह भी कमाल लग रहे हैं. इस गाने को खुद पवन सिंह और अंकिता सिंह ने गाया है. इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है जबकि लॉर्ड जी ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने के डायरेक्‍टर रवि पंडित हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=cJtsZWEmjaM&feature=emb_err_woyt

पवन सिंह हमेशा ही अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इससे पहले पवन सिंह और काजल राघवानी का भोजपुरी सॉन्‍ग ‘गोरिया तोहार चाल मतवाली’ (Goriya Chaal Tohar Matwali) है. यह गाना भोजपुरी फिल्‍म ‘भोजपुरिया राजा’ से है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के लिरिक्‍स प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्‍य‍ूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. लाल साड़ी में काजल राघवानी गजब ढा रही हैं. फिल्‍म में पवन सिंह और काजल राघवानी के अलावा उमेश सिंह और ब्रिजेश त्र‍िपाठी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

वहीं, हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल एल्बम सॉन्ग ‘ये लड़की सही है’ रिलीज हुआ था. ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें वे विभिन्‍न देशों की मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. इस एल्बम की शूटिंग दुबई में की गई है. इस गाने के डायरेक्‍टर कुमार सौरव सिन्‍हा हैं. लिरिक्‍स आजाद सिंह का है. आजाद सिंह के साथ ही सजन मिश्रा ने इस गाने में म्‍यूजिक दिया है. डीओपी वासु हैं. डांस सुपर डांस मास्‍टर संजय कोर्वे का है.

Also Read: भोजपुरी एक्‍ट्रेस मोनालिसा के इस लुक पर फिदा हुए फैंस, कमेंट कर लिखा- पल-पल दिल…

हाल ही में एक सवाल के जवाब में एक्टर ने बताया था कि सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में जाने का उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें