23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘अरतिया धरतिया प होता’ रिलीज, माता रानी की अराधना करते दिखे एक्टर

यू तो इन-दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में नवरात्रि के गाने छाये हुए है. इसी बीच अब खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत अरतिया धरतिया प होता रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. कुछ ही घंटों में ये गाना ट्रेंडिग पर चला गया.

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों नवरात्रि का गाना छाया हुआ है. हर सिंगर देवी मां को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक गाना रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव कहां पीछे रहने वाले हैं. उनका अब नया गाना अरतिया धरतिया प होता रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेडिंग में चला गया. अरतिया धरतिया प होता गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक्टर अपने डांस से माता रानी को खुश करने में लगे हुए है. गाने की मेकिंग की बात की जाए तो इस गाने को खेसारी लाला यादव ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स प्यारे लाल ने लिखे है. अनुज आर मौर्या इसके डायरेक्टर है.

These days the song of Navratri has dominated the Bhojpuri industry. Every singer is releasing more than one song to please the Mother Goddess. Meanwhile, now where is the superstar of Bhojpuri cinema Khesari Lal Yadav going to be behind. Now his new song Artiya Dhartiya Pa Hota has been released. The song is getting tremendous views. This song went into trading on YouTube as soon as it was released. The song Artiya Dhartiya Pa Hota has been released by Wave Music’s YouTube channel. It is seen in the video that the actor is busy making Mata Rani happy with his dance. Talking about the making of the song, Khesari Lala Yadav has given his best voice to this song. At the same time, its lyrics have been written by Pyare Lal. Anuj R Maurya is its director.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें