भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और रितु सिंह (Ritu Singh) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग खूब सर्च कर रहे हैं. इस गाने में दोनों स्टार्स ने जबरदस्त डांस भी किया है. ‘जवानियां में’ नामक इस गाने में खेसारी और रितु के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि इस गाने को खुद खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है. यह गाना ‘बागी एक योद्धा’ फिल्म से है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं.
इस फिल्म में खेसारी लाल और रितु सिंह के अलावा काजल राघवानी, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा और अयाज़ खान मुख्य भूमिका में दिखे थे. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
खेसारी लाल का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बोल हैं- ‘लहंगा लखनऊआ.’ इस गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह ने गाया है. फिल्म के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ और मोनालिसा का एक गाना खूब देखा जा रहा है. इस गाने में निरहुआ और मोनालिसा की कैमेस्ट्री शानदार लग रही है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘बीवी नं 1’ का है. इस गाने को कल्पना और आलोक कुमार ने गाया है. इस गाने के बोल हैं- ‘प्यार वाली बात…’
भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का एक सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल हैं- ‘सज के संवर के.’ इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. बता दें कि इस लॉकडाउन में लोग भोजपुरी गाने सर्च कर रहे हैं और खेसारी लाल सबके पसंदीदा बने हुए हैं.
खेसारीलाल भोजपुरी सिने जगत के ऐसे सितारे हैं जो दर्शकों के दिलों में राज करते हैं और उनका फिल्म में होना फिल्म हिट होने की गारंटी है. वे एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है. उनके दमदार अभिनय और संगीत को दर्शक खासा पसंद करते हैं. खेसारी लाल ने खुद को इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
Also Read: Bhojpuri Song : खेसारी के सॉन्ग ‘कूद जाये बहारी’ ने मचाई धूम, ‘आसमान का चंदा’ बन गईं Kajal Raghwani, देखें ये भोजपुरी गानेखेसारी लाल ने फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी फिल्मों में इंट्री की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे. उनकी यह फिल्म सिल्वर जुबली साबित हुई. इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे. खेसारी लाल की दीवानगी ऐसी है कि दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वे अबतक लगभग 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.