17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव का नया लुक देख फैंस हुए शॉक्ड, हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहे एक्टर

फिल्म ‘संघर्ष 2’ में खेसारीलाल यादव नये लुक में दिखेंगे. खेसारी ने ये लुक अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें वो किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं दिख रहे है. इस फोटो में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर नजर आयें है.

Sangharsh 2: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का क्रेज ऐसा है कि उनकी फिल्में रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचाने लगती है. खेसारी के गाने पर ताबड़तोड़ लाइक्स आते है. एक्टर इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘संघर्ष 2’ (Sangharsh 2) को लेकर सुर्खियों में है. इस मूवी में एक्टर अलग अंदाज में दर्शकों को नजर आएंगे.

खेसारीलाल यादव का नया लुक

खेसारीलाल यादव ने इस फिल्म में अपने किरदार की एक तस्वीर शेयर किया, जिसे देखकर एक बार आपको विश्वास नहीं होगा कि यह किसी भोजपुरी फिल्म की तस्वीर है. इस फोटो में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर नजर आयें है. अगर आप हॉलीवुड की फिल्म द लास्ट स्टेंड का पोस्टर याद होगा, जिसमें अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ऐसे में लुक में दिखे थे. ठीक उसी तरह खेसारीलाल यादव भी नजर आ रहे हैं. उनका लुक फैंस काफी पसन्द कर रहे है.

‘संघर्ष 2’ की शूटिंग

‘संघर्ष 2’ की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से हो रही है. उनकी फिल्म संघर्ष भी जब आई थी, तब वह ब्लॉक बस्टर रही थी. अब उसका सीक्वल संघर्ष 2 लेकर निर्माता रतनाकर कुमार व निर्देशक पराग पाटिल आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है.वहीं इस नए लुक को जारी करते हुए खेसारीलाल यादव ने लिखा है कि ‘एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. एक नए अंदाज में.‘ मालूम हो की संघर्ष के बेहतरीन पटकथा पर बनने वाली फिल्म है. इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, लेखक वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, प्रस्तुतकर्ता जितेंद्र गुलाटी, वर्ल्डवाइड चैनल, सिनेमाटोग्राफी आर आर प्रिंस और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

हाल ही में पवन सिंह का नया गाना ‘लाल घाघरा’ रिलीज हुआ था. लेकिन इसके टाइटल पर विवाद हो गया था. रिलीज हुआ गाना ‘लाल घाघरा’, खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है. खेसारी के इसी फिल्म का गाना ‘लाल घाघरा’ है, जिसके टाइटल से पवन सिंह ने अपना गाना रिलीज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें