19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया- मैंने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को… पढें पूरा पोस्ट

Rani Chatterjee on nepotism- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से बॉलीवुड दो भागों में बंट गया हैं. बॉलीवुड का एक भाग फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरा भाग इस समय मौन धारण किए हुए बैठा हुआ है. अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनव कश्यप, रणवीर शौरी सहित कई और सितारों ने भी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर नेपोटिज्म का विरोध किया है.

Rani Chatterjee on Nepotism: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से बॉलीवुड दो भागों में बंट गया हैं. बॉलीवुड का एक भाग फिल्म इंडस्ट्री पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगा रहा है. तो वहीं दूसरा भाग इस समय मौन धारण किए हुए बैठा हुआ है. अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनव कश्यप, रणवीर शौरी सहित कई और सितारों ने भी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस कड़ी में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर नेपोटिज्म का विरोध किया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में रानी ने लिखा है, ‘आपने सच कहा है, अगर इंडस्ट्री में आपका कोई गॉड फादर नहीं है, तो उनकी फिल्मों को सिनेमा हॉल में स्थापित नहीं होने दिया जाता है, यहां सब ग्रुप बनाकर काम करते हैं, लेकिन जब हम अच्छा काम करते हैं, तो इसकी कदर नहीं होती. यही नहीं अच्छी फिल्में करने पर पुरस्कार भी नहीं दिया जाता है.

View this post on Instagram

You have said the truth, if there is no God Father here, then his films are not allowed to be set up in the cinema hall itself, we work by making sub groups but when we do good work, it is not appreciated. Not only do people get awards by doing one films, but many times we are not even invited just because we have come on our own. I have also felt this in Bhojpuri industry when we talk about it, we are called crazy. Is to be removed from films. People ask, why don't you ever film with a big hero, now what to tell them, when all the heroes are new, they have to film with me when they become stars, then they want every kind of change, from heroine to director to comedy Who will be the one to decide right there .. Thanks Kangna today I have also spoken.

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

उन्होंने आगे लिखा, कई बार हमें पार्टी में सिर्फ इसलिए भी आमंत्रित नहीं किया जाता क्योंकि हम अपने दम पर आए हैं. मैंने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को महसूस किया है. जब हम इसके बारे में बात करते हैं, तो हम पागल कहलाते हैं. लोग पूछते हैं, आप कभी बड़े हीरो के साथ फिल्म क्यों नहीं करते….’

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का राज? महेश भट्ट की करीबी एसोसिएट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

इसके पहले भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जाहिर किया था. उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर निशान साधाते हुए लिखा था कि हर इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है. उन्होंने कंगना का वीडियो शेयर कर लिखा था, यही रूल है इंडस्ट्री का @sushantsinghrajput सब उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं, जिनका बैकअप अच्छा हो जो स्टार्स के बच्चे हैं, भाई हैं, बहन हैं, इसलिए नए न्यूकमर्स सरवाइव नहीं कर पाते. आज एक इनोसेंट और टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री के रूल्स और दबाव में ये कदम उठा लेते हैं.’

काजल राघवानी ने आगे लिखा था ,’यहां आज लोग सब उनके लिए दुआ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ??? दरअसल सबको खुद से पूछना चाहिए कि हमने उसके साथ ऐसा क्यों किया. एक बात तो है आप अपने पेरेंट्स के बदौलत यहां तक पहुंचे हो, वार्ना आप लोग से भी बेहतर टैलेंट इस दुनिया में हैं. चाहे खान परिवार हो चाहे कपूर परिवार या फिर भट्ट परिवार. बस मैंने भी फेस किया है ये सब और अब भी स्ट्रगल कर रही हूं. हिम्मत भी हारी है और फिर हिम्मत के साथ खड़ी भी हुई हूं. दिखावा बस एक दिखावा और कुछ नहीं…

View this post on Instagram

Sab unhi logoko aaghe push karte jinka bkup achha ho jo stars k bachhe hain bhai hain bahen hain isliye newcomers survive nahi karpate n jo bade log kahe jate jinhe aam janata ne dekhke is unchai tak pahochaya hain wo log decide karte hain n unke bachhoko ye power mil jati hain kisi talent ko reject karne ki… aaj ek innocent n talented actor is industry ke rules n dabav me ye kadam utha lete hain… yaha aaj log sab unke liye pray kar rahe hain n Bol rahe hain k usne kyu kiya ??? Actually sabko khudse puchna chahiye k humne uske sath Asa kyu kiya… ek baat hain aap apne parents k badolat yaha tak pahoche ho varna aap log se bhi behtar talent is duniya me hain… chahe khan parivar ho chahe Kapoor parivar ho Bhatt pariwar ho bas 🙏 Maine bhi face kiya hain n stl kar rahi hu,,, Himmat bhi Hari hain n fir himmat k sath khadi bhi hui hu… dikhawa bas ek dikhawa aur Kuch nahi… 😶😑☹️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

गौरतलब है कि सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में कोहराम मचा है. उनकी मौत पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को खरी खोटी सुनाई है. कंगना ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि ये प्लांड मर्डर है. सुशांत का काम बहुत सराहनीय रहता था, पर बॉलीवुड में गली ब्वॉय जैसी फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकी सुशांत की फिल्म छिछोरे सुपरहिट होने के बाद भी कोई अवार्ड जीत पाई.

वहीं, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इस सवाल का जवाब जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार एक्‍टर के करीबियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के पिता के के सिंह और दो बहनों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किये हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस 2 मैनेजर का बयान दर्ज कर चुकी है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें