23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजल राघवानी के ‘मरने’ की बात पर बज उठा- त्वाडा कुत्ता टॉमी… VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

मोनालिसा (Monalisa) से लेकर इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंस्टाग्राम पर ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता’ (Sadda Kutta Kutta) डायलॉग पर वीडियो बना चुके हैं. बाकी बची कसर भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने पूरी कर दी है.

Kajal Raghwani Video: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी सिल्वर स्क्रीन के साथ ही सोशल मीडिया पर फेमस हैं. उनकी फिल्म्स हो या सोशल मीडिया पोस्ट्स, फैंस को पसंद आते देर नहीं लगती है. अभी काजल राघवानी का नया वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में काजल राघवानी बिग बॉस फेम शहनाज गिल के वायरल डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही हैं. वीडियो को फैंस भी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शरमा जाएं, भोजपुरी इंडस्ट्री की पांच हुस्न परियों का जलवा आपने भी देखा है?
एक्ट्रेस काजल राघवानी की क्यूट वीडियो

काजल राघवानी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में काजल राघवानी बिग बॉस फेस शहनाज गिल के डायलॉग पर एक्ट करती दिख रही हैं. दरअसल, शहनाज गिल का डायलॉग त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता काफी वायरल हुआ था. काजल राघवानी भी अपने अंदाज में वीडियो में एक्ट करती दिखाई दे रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CKWNvkmBGb9/
Also Read: VIDEO: जब सपना चौधरी ने खेसारी लाल के साथ लगाए ठुमके, होली के पहले उड़े गुलाल
कई सेलिब्रेटी का दिखा दिलचस्प अंदाज

त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता डायलॉग की बात करें तो सेलिब्रेटी तक इससे नहीं बच सके हैं. भोजपुरी ब्यूटी क्वीन मोनालिसा डायलॉग पर एक्ट कर चुकी हैं. यहां तक कि इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन का भी इंस्टाग्राम पर त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता डायलॉग वाला वीडियो वायरल हो चुका है. अब, बाकी बची कसर भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पूरी कर दी है. चलते-चलते बता दें रसोडे़ में कौन था? के सवाल वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें