BPSC News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आगामी 51 विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें वर्तमान वर्ष 2022 और आने वाले नये साल 2023 की कई परीक्षाएं शामिल है. विशेषकर 68वीं बीपीएससी एग्जाम (68th Bpsc Exam) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी जानकारी जारी कर दी गयी है. आयोग ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा का कैलेंडर (Bpsc Calender 2023) जारी कर दिया है. जिसके बाद अब प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मेंस, इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट तक की जानकारी दे दी गयी है.
68वीं बीपीएससी एग्जाम के बारे में आयोग की ओर से जो एग्जाम कैलेंडर सामने आया है. उसके अनुसार, 68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को होगी. इसका रिजल्ट 27 मार्च को आयेगा. आयोग ने 68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित करने का फैसला लिया है. और इसका रिजल्ट26 जुलाई को आयेगा. वहीं मुख्य परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी का इंटरव्यू 11 अगस्त को होगा और उसके बाद 9 अक्टूबर 2023 को बीपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
बता दें 68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में अप्लाई करने के लिए फॉर्म का अभी इंतजार करना होगा. आयोग की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी होगा. अभी आयोग के पास अलग-अलग विभागों से रिक्तियों की जानकारी भेजी जा रही है. इस बार अभ्यर्थियों को अधिक वैकेंसी आने की उम्मीद है. उधर, बीपीएससी ने इस बार कुछ बदलाव भी किया है.
Also Read: बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, 67वीं पीटी का रिजल्ट 14 को, मुख्य परीक्षा इस दिन, देखें टाइम-टेबल
बीपीएससी परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. वहीं अब 150 के बदले 200 नंबर की परीक्षा ली जाएगी. प्रश्नों की संख्या में कुछ बदलाव नहीं किया जाएगा. प्रश्नों की संख्या 150 ही रहेगी. इसी में कुछ प्रश्न ऐसे होंगे जो कठिन प्रश्नों की श्रेणी में आएंगे. उसे अलग से चिन्हित किया जाएगा. और उन प्रश्नों का सही जवाब देने पर अधिक मार्क्स हासिल कर सकेंगे. जबकि गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan