19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM कार्ड पर मिलता है 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

बिहार के परिवहन विभाग के सकीव ने बताया है कि एटीएम कार्ड के साथ दुर्घटना बीमा भी मिलती है. लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती. परिवहन विभाग ने इसके लिए अपने वेबसाईट पर आवेदन की जानकारी डाल दी है.

आज एटीएम कार्ड हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है. शॉपिंग से लेकर बैंक ट्रांजेक्शन तक के लिए इसका उपयोग होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस कार्ड का एक और काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, बैंक ग्राहकों को जब डेबिट, एटीएम कार्ड इश्यू करता है, तो उस पर दुर्घटना बीमा या असमय मौत पर फ्री इंश्योरेंस भी दिया जाता है. ऐसे में अगर सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो गयी हो और उनका एटीएम कार्ड है, तो संबंधित मृतक के परिजन दुर्घटना बीमा क्लेम कर लाभ उठा सकते हैं. बीमा राशि एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार मिलेगी. लेकिन बेहद ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है. बैंक भी ग्राहकों को ऐसा जानकारी देने में कतराते हैं.

एटीएम बीमा लाभ दिलाने के लिय रोड एक्सीडेंट डेटाबेस का किया जाएगा उपयोग

बिहार परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभाग के वेबसाइट पर इसको लेकर सभी जानकारी को अपलोड करा दिया गया है, ताकि लोगों को दुर्घटना लाभ लेने में सहूलियत हो सके. वहीं, सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को एटीएम बीमा लाभ दिलाने के उद्देश्य से रोड एक्सीडेंट डेटाबेस का भी उपयोग किया जायेगा. संबंधित मृतक के आश्रितों को इस बारे में सूचना दी जायेगी , ताकि पीड़ित के परिजन बीमा क्लेम कर सकें.

जानकारी के अभाव में नहीं ले पाते बीमा का लाभ

अग्रवाल ने बताया कि जानकारी के अभाव के कारण एटीएम कार्ड धारक के दुर्घटना या असामयिक मौत के बाद उनके परिजनों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है. लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए हाल में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में ध्यान आकृष्ट कराया गया है. जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया है.

लोगों को किया जायेगा जागरूक

अग्रवाल ने कहा कि एटीएम बीमा कवरेज के बारे में बहुत से लोगों की जानकारी नहीं है. इस कारण विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलायेगा. अभियान में सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को भी शामिल किया जायेगा.

दुर्घटना के 60 दिनों के अंदर देना होगा दावा दस्तावेज

दुर्घटना के 60 दिनों के अंदर दावे से संबंधित सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा.पूर्ण दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद तथा पात्रता का मूल्यांकन होने बाद दि न्यू इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 10 कार्यालय दिनों में दावा राशि का भुगतान किया जायेगा. वहीं, प्रावधान के तहत अगर किसी व्यक्ति को सरकारी या गैर-सरकारी बैंक का एटीएम का उपयोग करते 45 दिन हो गए हैं, तो वो कार्ड के साथ मिलने वाली इश्योरेंस सेवाओं का हकदार हो जाते हैं. हालांकि, अलग-अलग बैंको ने इसके लिए अलग अविधि तय कर रखी है.

किस एटीएम पर कितना बीमा

बैंक ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड जारी करते हैं. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार बीमा की राशि तय होती है. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के अनुसार एक से 10 लाख रुपये तक बीमा की राशि मिलने का प्रावधान है. क्लासिक कार्ड पर एक लाख, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50 हजार, प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख. वहीं वीजा कार्ड पर डेढ़ से दो लाख तक का फ्री इंश्योरेंस कवरेज मिलता है. अगर बात करें रुपे कार्ड की तो इस पर भी डेढ़ से दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है.

ऐसे करें आवेदन

डेबिट कार्ड रखने वाले किसी की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो नॉमिनी संबंधित बैंक में जाकर इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आवेदन करना होगा. नॉमिनी को इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा. साथ ही एफआइआर की कॉपी के साथ आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी भी देनी होगी. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको दुर्घटना बीमा का लाभ मिल जाता है.

Also Read: बिहार: स्कूलों में छुट्टियों की कटौती पर बोले नीतीश, कहा- हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, इसलिए कम छुट्टियां

बोधगया में दो दिवसीय इ-ट्रांसपोर्ट कार्यशाला का हुआ था आयोजन

बता दें कि बोधगया में दो दिवसीय इ-ट्रांसपोर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसका शनिवार को समापन हो गया. इस दौरान इस कार्यशाला में शामिल विभिन्न 12 राज्यों के परिवहन पदाधिकारियों ने अपने-अपने प्रदेश में परिवहन की स्थिति, समस्याएं व नयी तकनीक के माध्यम से संचालित कार्यों के संबंध में अनुभवों को साझा किया. नयी व्यवस्थाएं व भविष्य में की जाने वाली व्यवस्था के संदर्भ में भी चर्चा की गयी. सड़क सुरक्षा से लेकर वाहन मालिकों के लिए परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. इसी कार्यशाला में शामिल हुए बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैसे एटीएम कार्ड से भी दुर्घटना बीमा का लाभ लिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें