25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून से पहले सरकार ने किसानों को दी सौगात, तुअर और उड़द दाल की MSP में बढ़ोतरी, जानें कीमत

‍Agriculture News: बिहार में मानसून आने में थोड़ी देरी हो रही है. लेकिन, मानसून के आने से पहले किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि तुअर और उड़द दाल की एमएसपी में बढ़ोतरी की जाए. इसी बीच सरकार ने तुअर दाल की एमएसपी इजाफा कर दिया है.

‍Agriculture News: बिहार में मानसून आने में थोड़ी देरी हो रही है. लेकिन, मानसून के आने से पहले किसानों को बड़ा तोहफा मिला है. लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि तुअर और उड़द दाल की एमएसपी में बढ़ोतरी की जाए. बताया जा रहा है कि इसी बीच सरकार ने तुअर दाल की एमएसपी में सीधे 400 रूपये का इजाफा कर दिया है. मालूम हो कि एमएसपी किसानों को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है. तुअर दाल की MSP 400 रुपए बढ़कर 7000 प्रति किलो हो चुकी है.

मक्के की एमएसपी में 128 रूपए की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि MSP किसानों को उनकी उपज के न्यूनतम मूल्य की गारंटी प्रदान करती है. दालों की एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही मक्के की एमएसपी में 128 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है. जबकि, सामान्य धान की एमएसपी में 143 रुपये का इजाफा किया गया है. सरकार किसानों से जितना चाहे उतनी दाल खरीद सकती है. इसका कारण है कि सरकार की ओर से बाजार में दालों की घरेलू सप्लाई को बढ़ाने के लिए साल 2023 और 2024 के लिए अरहर, उड़द और मसूर के लिए 40 फीसदी की खरीद सीमा को हटा दिया गया था. ऐसा सप्लाई को बढ़ाने के लिए किया गया था.

Also Read: बिहार: लीची के विवाद में किशोर की पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एनएच- 22 पर काटा बवाल
बिहार के किसानों को होगा भारी फायदा

सरकार के इस फैसले से अब किसानों को भारी फायदा पहुंचने वाला है. बता दें कि केंद्र की सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. इससे निश्चित रूप से बिहार के किसानों को भी फायदा पहुंचेगा. लंबे समय से किसान चाहते थे कि तुअर और उड़द दाल की एमएसपी में इजाफा हो. इसी बीच सरकार की ओर से भी फैसला लिया गया है कि अब एमएसपी में बढ़ोतरी की जाएगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: ‘अगुवानी पुल फेरो गिरल भरभराय’, हादसे पर लोक गायक छैला बिहारी का गाना वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें