20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, मीसा भारती के आवास पहुंचकर सपा सुप्रीमो ने की मुलाकात

दिल्ली में लालू यादव से मिलने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे. मीसा भारती के सरकारी आवास पर दोनों की मुलाकात हुई. लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत दी है. जिसके बाद अब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.

दिल्ली में लालू यादव से मिलने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में फंसे हुए हैं. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उनकी बेटी राजद सांसद मीसा भारती को सीबीआई की विशेष अदालत से फिलहाल बड़ी राहत मिली है. तीनों को अदालत से जमानत दी गयी है. वहीं जमानत मिलने के बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव उनसे मिलने मीसा भारती के सरकारी आवास पहुंचे. करीब 15 मिनट तक दोनों की मुलाकात हुई.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव से बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी सह सपा सांसद डिम्पल यादव ने भी मुलाकात की थी. डिम्पल यादव कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने राजद सुप्रीमो से मीसा भारती के आवास पर जाकर मुलाकात की. वहीं एक दिन बाद आज गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राजद प्रमुख से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

सपा नेताओं की राजद प्रमुख से मुलाकात को लोग अलग-अलग चश्मों से देख रहे हैं. कोई इसे पारिवारिक रिश्ते से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसके पीछे भी सियासी वजह बता रहे हैं. बताते चलें कि अखिलेश यादव और लालू यादव के परिवार के बीच रिश्तेदारी भी है. दोनों की मुलाकात पूर्व में भी होती रही है.

वहीं बिहार में जब से सियासी उलटफेर हुआ है उसके बाद केंद्र की गद्दी से नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के लिए लगातार क्षेत्रिय दलों को एकजुट करने में राजद व जदयू लगी है. इस मुलाकात के कई लोग उस थर्ड फ्रंट से जोड़कर भी देखते हैं.

गौरतलब है कि लालू यादव की सेहत बेहद बिगड़ी हुई है. हाल में ही सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. उनकी बेटी रोहिणी ने अपनी किडनी पिता को दान की है. सिंगापुर से आने के बाद लालू यादव पहली बार बुधवार को अदालत में पेश हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें