13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लू से 20 और लोगों की मौत, गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर 4 भिखारियों ने तोड़ा दम, अलर्ट जारी

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप है. सूबे में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और 18 जिलों में अत्यधिक भीषण लू का प्रभाव है. वहीं 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लू की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर 20 लोगों की जान चली गयी.

बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. सूबे में भीषण लू का कहर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने अब दिन के बाद रात में भी लू चलने की आशंका जताते हुए अलर्ट कर दिया है. वहीं पिछले कुछ दिनों से जब प्रदेश में पारा 44 डिग्री से अधिक मापा जा रहा है उस दौरान गर्मी में लू की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 20 लोगों की जान चली गयी.

डेढ़ दर्जन जिलों में अत्यधिक लू का प्रभाव

बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों में अत्यधिक लू का प्रभाव है. गया, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में गर्मी का रेड अलर्ट जारी है. राजधानी पटना तक की सड़कें वीरान नजर आने लगी. लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं गर्मी की वजह से लोगों की मौत का सिलसिला भी जारी है. कहीं रेलवे स्टेशन पर यात्री दम तोड़ रहे हैं तो कहीं राह चलते लोग गश खाकर गिर रहे हैं और प्राण त्याग रहे हैं. गया में पांच, बांका में चार, अरवल में तीन और औरंगाबाद, रोहतास व नवादा में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

गया में चार भिखारियों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तोड़ा दम

गया में चार भिखारी समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. गया जंक्शन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भिखारियों ने दम तोड़ा. भीषण गर्मी से चार भिखारियों की मौत हो गयी. पटना समेत कई जिलों में गर्मी की वजह से बिगड़े तबीयत वाले मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. पटना के पीएमसीएच और मसौढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, नवादा सदर अस्पताल में 13 और गया में 43 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बांका में शिक्षक दंपति ने तोड़ा दम,औरंगाबाद में चरवाहे की मौत

वहीं, अब लू लगने की वजह से हो रही मौतों को लेकर सरकार भी गंभीर हो गयी है. आपदा विभाग ने लू से हो रही मौत को लेकर जिलों से रिपोर्ट मांगी है. बांका के बाराहाट में एक शिक्षक दंपति की मौत इस भीषण गर्मी की वजह से हो गयी. मोहनपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक धनंजय प्रसाद सिंह (85 वर्ष) व उनकी पत्नी मनोरमा देवी (80 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ी और दोनों ने दम तोड़ दिया. औरंगाबाद में चरवाहा ने दम तोड़ दिया. ऐसी अन्य घटनाएं भी प्रदेश में घटी. लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है. शाम के बाद ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें