14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह का मिशन बिहार, पहले वाल्मीकिनगर, फिर पटना में 25 को होगी गृह मंत्री की सभा, जानें BJP का प्लान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 25 फरवरी को बिहार के दो शहरों में होने वाली सभाओं को लेकर बिहार भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वाल्मीकिनगर में लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दोपहर में राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 25 फरवरी को बिहार के दो शहरों में होने वाली सभाओं को लेकर बिहार भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह है. केंद्रीय गृह मंत्री उस दिन सुबह 11 बजे वाल्मीकिनगर के साहू जैन हाइस्कूल मैदान पर लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दोपहर में राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में किसान मजदूर समागम को संबोधित करेंगे. वाल्मीकिनगर के कार्यकर्ता सम्मेलन में संबंधित संसदीय क्षेत्र के तमाम बड़े नेताओं के साथ ही बूथ स्तरीय कार्यकर्ता तक शामिल होंगे. पूर्णिया के बाद वाल्मीकिनगर में यह दूसरा लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन है, जिसमें अमित शाह भाग ले रहे हैं. इस बीच वैशाली लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी हुंकार भरी थी. आयोजन की सफलता को लेकर बिहार भाजपा के कई पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

एनडीए की सीट, 2014 में भाजपा को मिली थी जीत

वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पिछले दो दशक से एनडीए के पास है, लेकिन इस पर अधिकांशत: जदयू का कब्जा रहा. सिर्फ 2014 में जब जदयू एनडीए से अलग हुआ, तो भाजपा ने इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. 2020 के उप चुनाव में बतौर एनडीए उम्मीदवार जीते सुनील कुमार वर्तमान सांसद हैं. अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा इस सीट पर कब्जे की कोशिश में जुटी है.

स्वामी सहजानंद के बहाने सवर्ण वोटरों को साधने की कोशिश

किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर पटना के बापू सभागार में हो रहे किसान मजदूर समागम के बहाने भाजपा सवर्ण वोटरों को साधने की कोशिश में जुटी है. समझा जा रहा है कि भाजपा बिहार में अपने बड़े वोट बैंक सवर्ण वोटरों की पोटरी में किसी अन्य पार्टी को सेंध लगाने से रोकने की कोशिश कर रही है. ऐसे में अगर अन्य का वोट भी मिलता है तो बीजेपी के लिए 2024 और 2025 की राह आसान हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें