16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन 2025: बिहार में कमल खिलाने का रोडमैप तैयार? अमित शाह ने बतायी भाजपा सरकार बनाने की ये रणनीति…

Bihar Politics: बिहार में जदयू के अलग होने के बाद अब भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने की तैयारी में जुट गयी है. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद अब इसकी तैयारी तेज हुई है. अमित शाह ने प्रभात खबर को अपनी रणनीति के बारे में बताया...

Bihar Politics: बिहार में भाजपा और जदयू की राह अब अलग हो गयी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 17 सालों से चल रही सरकार में 13 साल भाजपा सहयोगी के तौर पर रही लेकिन लगातार दूसरी बार जेडीयू और बीजेपी अगल हुए हैं. भाजपा ने एलान कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अब मुख्यमंत्री का चेहरा भी पार्टी की ओर से सामने लाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

भाजपा अपने दम पर लड़ेगी चुनाव- अमित शाह

अपने दो दिवसीय दौरे पर पिछले दिनों सीमांचल आए अमित शाह ने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने लालू यादव व नीतीश कुमार पर जमकर हमले किया. बिहार में उन्होंने भाजपा की सरकार बनवाने की अपील लोगों से की. संबोधन में ये साफ किया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी और जनसमर्थन मांगेगी.

प्रभात खबर से बोले अमित शाह…

अमित शाह ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह से सीमांचल दौरे पर विशेष बातचीत भी की. इस दौरान गृह मंत्री से कुछ सवाल भी प्रभात खबर की ओर से किये गये. गृह मंत्री से पूछा गया कि बिहार में लंबे समय से सरकार में रहकर भी भाजपा इतनी मजबूत क्यों नहीं दिखाई देती है. इसपर अमित शाह ने कहा कि बिहार में मर्यादा में लड़ने की वजह से आजतक छोटे भाई की भूमिका में रहे. लेकिन अब पूरी तरह से पार्टी का विस्तार करेंगे और आगे बढ़ेंगे.

Also Read: Bihar: अमित शाह मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोले, जानिये चुनावी मायने
हर बूथ तक पहुंचने विस्तार करेगी भाजपा

अमित शाह ने प्रभात खबर को बताया कि उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यहां की जनता को जिस तरह भरोसा है उसकी बदौलत आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को पूर्ण बहुमत देगी. अमित शाह ने बताया कि नीतीश कुमार के आने से लोग साथ छोड़कर चले गये थे जो अब साथ आएंगे लेकिन भाजपा हर सीट पर ताकत बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब अपना विस्तार करेगी और हर बूथ तक हम पहुंचेंगे.

बिहार में हमारा मजबूत बेस, बनाएंगे सरकार- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि हमने ऐसी कई जगहों पर सरकार बनायी है जहां हमारा संगठन मजबूत नहीं था. उन्होंने मणिपुर, असम और त्रिपुरा का उदाहरण दिया. अमित शाह बोले कि बिहार में तो हमारा बेस है. भारतीय जनता पार्टी की तीन पीढ़ियो के लोगों ने बिहार की राजनीति में सक्रिय होकर योगदान दिया है. जेपी आंदोलन में भी भूमिका रही और मजबूत बेस होने के कारण इसका फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री चेहरा कौन?

गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में 51 प्रतिशत गरीब पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मान देते हैं. उनकी योजनाओं से वो लाभांवित हैं. और भाजपा को पिछले चुनाव में भी मजबूत वोट मिला है. कहा कि हम 70 प्रतिशत स्ट्राइक रेट से आगे बढ़े. बता दें कि अमित शाह ने साफ किया है कि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री चेहरा भाजपा सामने लाएगी. प्रदर्शन करने वालों को फायदा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें