Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को सासाराम में स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी है. आपको बता दें कि अमित शाह के कार्यक्रम के ठीक पहले यहां रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प की घटना घटी है. फिलहाल स्थिति को संभालने के लिए धारा 144 लागू किया गया है. वहीं, पुलिस की टीम लगातार बिगड़े हालात को संभालने में जुटी है. दो अप्रैल को यहां अमित शाह की बड़ी जनसभा होने जा रही थी. इससे ठीक पहले ही यहां के हालात बिगड़ गए. जिसके बाद ये अहम फैसला लिया गया. वहीं नवादा में अमित शाह का कार्यक्रम होगा. इसे स्थगित नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार सासाराम में रामनवमी पर हिंसक झड़प से हालात बिगड़ गये . यहां हालात बिगड़ते देख धारा 144 लागू कर दिया गया है. सासाराम में सम्राट अशोक जयंती पर अमित शाह का कार्यक्रम होने जा रहा था. लेकिन बिगड़े माहोल को लेकर कार्यक्रम को स्थगित किया है. यहां इटरनेट सेवा भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. प्रदेश के दो जिलों में हालात खराब हुए हैं. केंद्रीय मंत्री के नवादा वाले कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: बिहार-यूपी वालों के लिए IPL का मजा इस बार दोगुना, रवि किशन कर रहे हैं भोजपुरी में क्रिकेट कमेंट्री
रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान यहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद बिहार शरीफ में भी ऐसी घटना सामने आई. पुलिस माहौल को नियंत्रण में करने में जुटी है. यहां भारी संख्या में पुलिसफोर्स को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि यहां आगजनी की घटना भी हुई है. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम के बाद साइट क्रैश, ऐसे बिना इंटरनेट मोबाइल पर देखें अपना रिजल्ट