20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन के लिए लकी है होने वाली बहू, सगाई के दिन ही रिहाई का नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन है आयुषी

Bihar News: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद आनंद मोहन चर्चाओं में है. वहीं, उनके बेटे विधायक चेतन आनंद की शादी होने वाली है. सोमवार को उनकी सगाई हो गई है.

Bihar News: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद आनंद मोहन चर्चाओं में है. वहीं, उनके बेटे विधायक चेतन आनंद की शादी होने वाली है. सोमवार को उनकी सगाई हो गई है. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पहुंचकर आशीर्वाद दिया. तीन मई को देहरादून में बड़े ही भव्य तरीके से शादी होने जा रही है.

आयुषी पेशे से है डाक्टर

शिवहर विधायक चेतन आनंद की शादी वैशाली के राघोपुर की रहने वाली आयुषी से तय हुई है. इनका परिवार राघोपुर के बिदुपुर में रामदौली गांव का रहने वाला है. खास बात यह है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक है. वहीं, आयुषी पेशे से डाक्टर है. इनका पूरा परिवार फिलहाल राजधानी पटना में रहता है. साथ ही लंबे समय से इनका जुड़ाव आनंद मोहन के परिवार से रहा है. चेतन आनंद की दुल्हन MBBS के बाद MD कर रही है. साथ ही वह टेनिस प्लेयर भी है. इन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कई पुरस्कार अपने नाम किए है.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में नौकरी की बहार, 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली, देखें कैसे करें आवेदन
चेतन आनंद की शादी अरेंज मैरिज

गौरतलब है कि आनंद मोहन की होने वाली बहू के पिता भी डाक्टर है. यह बुद्ध मार्ग भूमि विकास बैंक के सामने एक सरकारी स्वास्थ्य औषधालय में डाक्टर है. आयुषी की मां रेणु सिंह सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. इनके छोटे भाई भी मेडिकल की ही पढ़ाई कर रहे है. आपको बता दें कि बाहुबली नेता के बेटे की शादी अरेंज मैरिज है. सगाई हो चुकी है और अब तीन मई को डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है. शादी के बाद रिसेप्शन शिवहर में आयोजित होने जा रही है. लोगों का कहना है कि बाहुबली नेता की बहू उनके लिए लकी है. क्योकि सगाई के साथ ही आनंद मोहन की रिहाई होने जा रही है. वह हत्या के मामले में साल 2007 से जेल में बंद है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें