Anand Mohan News: गोपालगंज के तात्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड को लेकर बीते 16 साल से मंडल कारा सहरसा में उम्र कैद की सजा काट रहे बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरुवार सुबह रिहा कर दिए गए. जेल नियामावली में संशोधन किया गया और इसका लाभ देते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया. वहीं आनंद मोहन को लेकर अभी सूबे की सियासत गरमायी हुई है. इसके पीछे की वजह जानने के लिए आनंद मोहन का सियासी सफर जानना जरूरी है.
आनंद मोहन बिहार में अगड़ी जाति के बड़े नेता के रूप में जाने जाते रहे. विशेषकर राजपूत बिरादरी में उनकी काफी लोकप्रियता है. जेल से रिहा होने के बाद इस वर्ग में उनके लिए समर्थन और खुशी सोशल मीडिया पर भी देखी जा रही है. बता दें कि आनंद मोहन को लेकर सियासी गरमी यूं ही नहीं है. रिहाई के पहले भी सभी दलों के नेता एकमत दिखे थे. वहीं सियासी वजह ही है कि आनंद मोहन की रिहाई पर खुलकर कोई दल विरोध नहीं जता सके.
Also Read: आनंद मोहन के लिए उमड़ी भीड़ काले शीशे वाली गाड़ी को देखकर क्यों हुई हैरान, मंच पर क्या हुआ? जानिए
बिहार में राजपूत वोटर्स की आबादी छह से सात प्रतिशत है. सूबे में 30 से 35 विधानसभा सीटों और छह से सात लोकसभा सीटों पर राजपूत वोटर्स निर्णायक स्थिति में हैं. लेकिन पहले के परिदृश्य से वर्तमान का दौर बदल चुका है. इसलिए पहले की तुलना अब के दौर में करना गलत होगा. पहले आनंद मोहन लालू यादव के कड़े विरोधी रहे. अब राजद की टिकट पर उनके पुत्र विधायक हैं व पत्नी चुनाव लड़ चुकी हैं. हालाकि आनंद मोहन सियासत में इस कदर अपनी पकड़ रखते हैं कि अभी आनंद मोहन का अगला कदम क्या होगा इसी पर आमलोगों व समर्थकों की नजर भी टिकी है.
स्वतंत्रता सेनानियों से भरे परिवार में पंचगछिया में जन्मे आनंद मोहन के दादा रामबहादुर सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. 17 साल की उम्र में सक्रिय राजनीति में आनंद मोहन कूदे थे. जेपी आंदोलन में दो साल की सजा काटकर चर्चित युवा नेता बन गए. 1990 में सहरसा के महिषी विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता लहटन प्रसाद चौधरी को जनता दल के टिकट पर हरा दिया.बिहार के मुख्यमंत्री तब लालू यादव थे और आनंद मेाहन उनके बड़े विरोधी बने.
बिहार में जब नब्बे के दशक में जातिवाद चरम पर था और अपनी-अपनी जाति को लेकर नेता खुलकर बोलते थे तब लालू यादव के घोर विरोधी बने आनंद मोहन ने बिहार पीपल्स पार्टी की स्थापना की. उस समय के दौर में वे निर्विरोध अगड़ी जाति के नेता बन गये.
अगड़ी जातियों में आनंद मोहन की धमक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1996 में जेल में रहते हुए ही आनंद मोहन ने शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. दो साल बाद जब 1998 में फिर से चुनाव हआ. लगातार दूसरी बार आनंद मोहन शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये. एक बाहुबली के रूप में उन्हें जाना गया. आनंद मोहन पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, दबंगई समेत दर्जनों मामले दर्ज हुए.