15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AQI Report: देश के टॉप 5 प्रदूषित शहरों में बिहार की एक स्मार्ट सिटी भी शामिल, पटना की हवा में भी घुला जहर..

AQI Report: बिहार का भागलपुर देश का पांचवा और सूबे का सबसे प्रदूषित शहर मंगलवार को रहा. पटना के भी कई इलाकों में प्रदूषण चरम पर रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक से जुड़ी रिपोर्ट ने भागलपुर व पटना समेत कई शहरों की समस्या से रूबरू कराया है.

Pollution In Bihar: बिहार के कई शहरों पर प्रदूषण की मार है. लोगों के सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है. मंगलवार को फिर एकबार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से जुड़ी रिपोर्ट ने प्रदेश के वातावरण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ाई है. देश का पांचवा सबसे प्रदूषित जिला भागलपुर रहा. बिहार में सबसे प्रदूषित शहर स्मार्ट सिटी भागलपुर ही रहा. वहीं पटना में भी प्रदूषण बढ़ा है. इसकी वजह और अपने बचाव का उपाय भी जानिए…

प्रदूषण स्तर जानिए..

मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) संबंधी रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भागलपुर बिहार का सबसे प्रदूषित शहर रहा. वहीं देशभर में ये पांचवा सबसे प्रदूषित शहर रहा. मंगलवार को यहां प्रदूषण का स्तर 222 था. वहीं पटना का एक्यूआइ मंगलवार को 176 दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर का 181 तो सहरसा का 216 रहा. बेगूसराय 218 और बेतिया 219 रहा. कटिहार का एक्यूआइ मंगलवार को 221 दर्ज किया गया.

AQI रिपोर्ट क्या है..

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडैक्स वायु के गुणवत्ता को मापने की इकाई है. 50 AQI को अच्छा माना जाता है. जबकि 51 से 100 AQI अलार्म है. 101 से 150 अगर AQI रहे तो एहतियातन बच्चे, बुजुर्ग व सांस की बीमारी वाले मरीजों को घर बाहर तक निकलने के लिए मना कर दिया जाता है. 201 से ऊपर AQI रहे तो अन्य लोगों को भी एक सीमा तक ही बाहर निकलने की सलाह दी जाती है.

Also Read: बिहार का मौसम कैसा रहेगा? पटना-भागलपुर व इन जिलों में गर्मी, उमस व बारिश को लेकर ताजा वेदर रिपोर्ट पढ़ें
पटना का एक्यूआइ..

पटना का एक्यूआइ मंगलवार को 176 दर्ज किया गया. वहीं शहर में मंगलवार को सबसे अधिक एक्यूआइ मुरादपुर इलाके का रहा. यह इलाका निर्माण कार्यों के कारण शहर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बना हुआ है. यहां एक्यूआइ 308 रहा है. शहर में वायु प्रदूषण का इन दिनों मुख्य कारण पीएम 2.5 नहीं बल्कि पीएम 10 बना हुआ है.

प्रदूषण की वजह…

मंगलवार को पटना शहर के जिन पांच इलाकों का एक्यूआइ केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था उसमें सभी पांचों इलाके में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 10 रहा है. पीएम 2.5 जहां हवा में सूक्ष्म धूलकण है, वहीं पीएम 10 हवा में मौजूद मोटे आकार के धूलकण हैं.

 पीएम कणों से बचने का उपाय

पटना शहर के डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास का एक्यूआइ 121, पटना सिटी स्थित गवर्नमेंट हाइ स्कूल शिकारपुर का एक्यूआइ 138, राजवंशी नगर का एक्यूआइ 175, समनपुरा का एक्यूआइ 210 दर्ज किया गया है. सलाह दी जाती है कि पीएम कणों से बचने के लिए कॉटन का मास्क जरुर इस्तेमाल करें.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें