22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: बोरे में बंद लाश मिलने पर एरिया को लेकर उलझे दो थानेदार, जमीन की कराई मापी, जानें मामला

Bihar Crime News: अररिया में पुलिस को बोरे में बंद एक लाश मिली तो एरिया को लेकर दो थाना प्रभारी के बीच विवाद छिड़ गया. बात यहां तक बढ़ी की जमीन की मापी तक कराई गयी. लोगों ने भीड़ लगाकर ये सब देखा...

Bihar Crime News: अररिया के बनमनखी में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने दिखा जब एक लाश बरामद होने के बाद दो थानों की पुलिस के बीच एरिया को लेकर विवाद छिड़ गया. इतना ही नहीं, शव किस थाने की पुलिस उठवाएगी और जांच कराएगी. इसे तय करने के लिए जमीन की मापी तक करायी गयी. दो थानों के बीच के इस एरिया विवाद को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

बोरी में बंद अज्ञात व्यक्ति की लाश

जिले के सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पंचायत अंतर्गत आरडी 167 बड़ी नहर फाटक से महज 50 फीट पूरब नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरी में बंद पायी गयी. लोगों की नजर जब इसपर पड़ी तो सनसनी फैल गयी. लाश मिलने के बाद का नजारा कुछ ऐसा था कि दो थानों के बीच एरिया को लेकर विवाद छिड़ गया. सरसी थानाप्रभारी मो. हैदर और चम्पानगर ओपी प्रभारी ओमप्रकाश आपस में उलझ गये.

दो थानों में एरिया को लेकर विवाद

जिस जगह से शव बरामद हुआ वो एरिया किस थाना क्षेत्र के अंदर आता है इसे तय करने के लिए जमीन की मापी दोनों थानेदारों के द्वारा कराई गयी. लाश चम्पानगर के कटहा मौजा सीमा से करीब 40 फीट दक्षिण की दूरी पर सरसी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मौजा में पाई गयी. जब एरिया को लेकर विवाद चल रहा था तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड के पीछे राजनीतिक साजिश? क्या कहता है एसपी का बयान और ललन सिंह का ट्वीट, जानें…
सरसी थाना क्षेत्र में पाया गया मामला

मृतक के शरीर के कई भाग पर खून से कटे के निशान पाये गये. घटनास्थल पर मौजूद लोग दूर से देख रहे थे और तेज धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जता रहे थे. चम्पानगर ओपी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मारकर फेंक दिया गया है. घटना सरसी थाना क्षेत्र में पाया गया. जिसके बाद सरसी पुलिस लाश को साथ लेकर गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें