18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा के शुभंकरपुर टीओपी में घुसकर ग्रामीणों ने की तोड़फोड‍़, पुलिस के रवैये से तंग आकर किया हंगामा

Bihar News: दरभंगा में पुलिस के रवैये से परेशान ग्रामीणों ने शुभंकरपुर टीओपी में जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और अवैध तरीके से वसूली करने और पैसे छीनने का आरोप लगाया है. जानिए पूरा मामला..

Bihar News: दरभंगा में पुलिस के रवैये से परेशान ग्रामीणों ने टीओपी के अंदर घुसकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. मामला जिले के शुभंकरपुर टीओपी का है जो नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मनमानी करने और वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करके पैसे छीनने का आरोप लगाया है.

शुभंकरपुर टीओपी में हंगामा व तोड़फोड़

शुभंकरपुर टीओपी में मंगलवार देर शाम को स्थानीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस के रवैये से परेशान ग्रामीणों का सब्र टूट गया. उनका आरोप है कि टीओपी की पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर बेवजह स्थानीय लोगों को टारगेट करती है और परेशान करती है. गलत तरीके से वसूली और जबरन पैसे छीनने का आरोप पुलिस पर लगा है. इस बीच मंगलवार को भी जब पुलिस ने राह चलते लोगों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोका तो ग्रामीणों का गुस्सा टीओपी पर उतर गया.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ग्रामीणों की भीड़ टीओपी पहुंच गयी और अंदर जमकर उत्पात मचाया. कुर्सी टेबल समेत कई कीमती सामाना तोड़-फोड़ दिए और कागजात को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने कहा कि वो पुलिस के रवैये से लंबे समय से परेशान हैं. टीओपी हमारी सुरक्षा के लिए दी गयी लेकिन यहां की पुलिस स्थानीय लोगों को टारगेट बनाती है और राहगीरों को रोक कर जबरन वसूली करती है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में ट्रक चालक से वसूली करने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद की गयी कार्रवाई
कारोबारियों से वसूली का आरोप

विरोध कर रही एक महिला व युवक ने बताया कि टीओपी की पुलिस ने एक मिस्त्री के जेब में मंगलवार को हाथ डाल दिया और पैसे निकाल लिए. वहीं असामाजिक तत्वों को खुली छूट देने और स्थानीय लोगों को तंग करने का आरोप लगाया. एक कारोबारी ने बताया कि वो रोज देर रात को ही घर लौटता है. ऐसे कई अन्य कारोबारी हैं. लेकिन पुलिस उन्हें टारगेट बनाती है और रोज तंग करती है. अवैध तरीके से उनसे वसूली की जाती है. वहीं टीओपी पुलिस का कहना है कि वाहन चेकिंग करने पर ग्रामीण विरोध में आ गए और इस तरह टीओपी में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें