19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बाबा बागेश्वर की कथा में चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय! 24 महिला चोर को किया गया गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में आयोजित हो रहे बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में, वहां चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय हो गया है.

बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में आयोजित हो रहे बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में, वहां चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में यूपी, बंगाल और बिहार की महिला चेन स्नैचिंग ने एक गुट बनाकर लूट शुरू की थी. कथा शुरू होने के एक दिन पहले कलश यात्रा के दौरान कई महिलाओं के गहने गायब हुए थे. इसके बाद से पुलिस हरकत में आ गयी थी. पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर चेन स्नैचिंग गिरोह के सक्रिय 24 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

कथा स्थल और मेले में सक्रिय था गिरोह

नौबतपुर में हनुमंत कथा स्थल पर चोरो का ये बड़ा गिरोह सक्रिय था. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी, जो आम महिलाओं के साथ बड़े आराम से घुल मिल जाती थी. ये गिरोह कथा स्थल, यज्ञ स्थल और मेला परिसर में सक्रिय था. पुलिस ने अनुसार इन महिलाओं को देखकर अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है कि ये महिलाएं चेन स्नैचिंग गिरोह की सदस्य हैं. हालांकि, रविवार को बाबा के कार्यक्रम से पहले ही, गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि सभी महिलाओं की गिरफ्तारी धारा 109 के तहत की गयी है.

Also Read: पटना: बागेश्वर सरकार के दरबार में पहुंचे कई राजनेता, डेढ़ लाख लोग पहले दिन कथा सुनने पहुंचे
दो महिलाओं के पास मिला चोरी का सामान

नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने 24 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसमें से दो के पास चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. अन्य के खिलाफ धारा 109 लगाया गया है. कार्यक्रम में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती सादी वर्दी में की गयी है. पुलिस प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि अंतराजीय चोरों के इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें