Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी के घोटाला मामले में दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों की पेशी हुई. लालू यादव व्हील चेयर की मदद से अदालत लाए गए. कोर्ट ने घोटाला मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है.
दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आज बुधवार को जमीन के बदले नौकरी मामले में अहम सुनवाई हुई. जिसमें पूर्व रेल मंत्री लालू यादव , उनकी पत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती समेत 16 लोगों की पेशी हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी. सीबीआई अदालत ने लालू परिवार को इस घोटाला मामले में तत्काल बड़ी राहत दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 हजार के निजी मुचलके पर ये जमानत दी गयी. वहीं जानकारी के अनुसार, लालू परिवार के जमानत का विरोध सीबीआई की ओर से नहीं किया गया. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 29 मार्च का दिन तय किया है. इस मामले से जुड़ी सुनवाई अब 29 मार्च दिन बुधवार को होगी.
Also Read: लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती को मिली जमानत, जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ी राहत
बता दें कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में घिरे लालू परिवार के सदस्यों व 14 अन्य आरोपितों को विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को समन जारी किया था.सभी आरोपितों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था.
लालू परिवार जिस घोटाला मामले में फंसा है वो मामला 2004 से 2009 के बीच के उनके रेल मंत्री काल का है. रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गयी या बेची गयी जमीन के बदले रेलवे में हुई कथित नियुक्तियों से जुड़ा यह पूरा मामला है. जिसमें सीबीआई की ओर से दावा किया गया है कि निर्धारित मानदंडों और प्रक्रिया का उल्लंघन करके नियुक्तियां की गयी और बदले में लाभ लिया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan