Bihar News: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म संख्या दो पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए चार लोग खड़े थे जिनकी गतिविधि देख कर आरपीएफ को संदेह हुआ तो उनसे पूछताछ की गयी.बुधवार की देर रात ये घटना है.
पूछताछ में चारों लोगो ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही कागज में कुछ लिखा हुआ था जिसे पढ़कर वो जवाब दे रहे थे. इसके बाद सभी को आरपीएफ थाना लाया गया और पूछताछ की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया किया कि व लोग बांग्लादेश के रहने वाले है और एक दिन पहले ही सीमा पार कर वह बांग्लादेश से भारत आए थे. फिर वहां से जुगाड़ वाहन से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां से ट्रेन पकड़कर लुधियाना जा रहे थे.
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि पकड़े गए चारों बांग्लादेशियों में से एक पहले भी लुधियाना जा चुका है और फिर वापस लौटा था और अब दुबारा जा रहा था. पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों पर बंग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का आरोप है. आरपीएफ व जीआरपी चारों नागरिकों से पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर रेल डीएसपी भी गुरुवार को किशनगंज पहुंचे.
Also Read: भागलपुर में स्पेशल पुलिस ने 2.5 करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित दवा को बरामद किया, तस्करों में मची खलबली
पकड़े गए संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक रोबिन बर्मन,अमल चंद्र बर्मन सेनिहारी तलटोली रुहिया बांग्लादेश, सुमन दास, मोहम्मद अजीजुल पश्चिमपारा, होरीपुर ठाकुरगांव बांग्लादेश का रहने वाला बताया जाता है.
संदिग्ध बांग्लादेशियों के पास से आरपीएफ ने तीन मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल बिना सिम के थे किंतु मोबाइल में सभी नंबर बांग्लादेश के थे. पकड़े गए लोगों में रोबिन बर्मन के पास 3000 हजार रुपये भारतीय मुद्रा, सुमन दास के पास से 2200 रूपये भारतीय मुद्रा, अमल चन्द्र दास के पास से 500 व मोहम्मद अजीजुल के पास से 3360 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद किया गया है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया कि बुधवार की देर शाम 26 जनवरी को लेकर किशनगंज स्टेशन पर रूटीन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान चार लोग घूम रहे थे. उनकी गतिविधि देख कर शक होने पर उनसे पूछा गया तो कोई ढंग का जवाब नहीं दिया. साथ ही पूछा गया तो कागज पर लिखा हुआ बयान पढ़ कर जवाब दे रहा थे. इसके बाद इन्हें थाना लाया गया और पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह लोग बांग्लादेश से आए है.
उन्होंने बताया कि सभी अवैध तरीके से भारत आए थे. उनके पास से तीन मोबाइल मिला लेकिन उसमें कोई सीम नहीं है. लेकिन उसमें सब बांग्लादेश का नंबर है. चारों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि सीमा पार कर यह सड़क से यहां आए और यहां से ट्रेन से लुधियाना जा रहा थे. पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक कन्फर्म होने पर पकड़ कर जीआरपी को सौंपा जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan