19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय गोलीकांड: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद गिरिराज सिंह ने जारी की घायलों की जाति सूची

बेगूसराय गोलीकांड: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाति और साजिश वाले बयान को लेकर सियासत गरमायी हुई है. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय घटना में मृतक व जख्मी का नाम और जाति की सूची जारी की है.

बेगूसराय गोलीकांड मामले को लेकर बिहार की सियासी गर्मी भी अब बढ़ गयी है. मंगलवार को बाइक सवार सनकी हमलावरों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों को गोली मारी गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. इस मामले को लेकर बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी और बड़ी साजिश की ओर इशारा किया. उन्होंने घटनास्थल का जिक्र करते हुए वहां रहने वाले लोगों की जाति की बात की. जिसके बाद अब भाजपा के फायरब्रांड नेता सह सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

नीतीश कुमार ने साजिश का किया जिक्र

बेगूसराय में मंगलवार को बाइक सवार सनकी अपराधियों के द्वारा गोलीबारी मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई. मुख्यमंत्री ने इस वारदात का जिक्र करके किसी बड़े साजिश की आरे इशारा किया.

घटनास्थल और जाति को लेकर बयान

सीएम नीतीश कुमार ने आशंका जताई कि किसी ने जान-बूझकर यह किया है. इसके पीछे सीएम ने दलील दी कि जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया वहां एक ओर जहां पिछड़ी जाति के लोग थे तो दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज की आबादी. सीएम ने इसकी जांच के निर्देश दिये हैं.

गिरिराज सिंह का पलटवार

वहीं अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक समाज की आबादी का जिक्र किया. तो वहीं अब इसे लेकर सियासत गरमा गयी है. भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने बेगूसराय गोलीकांड मामले में मृतक व जख्मी का नाम जाति का विवरण सार्वजनिक किया है. इसी मुद्दे को लेकर अब सियासत गरमायी हुई है.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: सीएम नीतीश को साजिश की आशंका, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक समाज के इलाके को किया टारगेट गिरिराज सिंह ने जारी की सूची
  • चंदन -हाजीपुर-कुर्मी-मृत

  • विशाल सोलंकी-बाढ़-राजपुत-घायल

  • रंजीत यादव-मोकामा- यादव- घायल

  • नितेश कुमार-फुलवड़िया-कुम्हार- घायल

  • दीपक कुमार- तेयाय-भूमिहार- घायल

  • अमरजीत कुमार-बरौनी-भूमिहार-घायल

  • नीतीश कुमार-मंसूरचक गोविंदपुर- बनिया- घायल

  • मोहन राजा-मराजी-भूमिहार- घायल

  • प्रशांत कुमार रजक-रजक-घायल

  • भरत यादव- कसहा- यादव- घायल

Undefined
बेगूसराय गोलीकांड: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद गिरिराज सिंह ने जारी की घायलों की जाति सूची 2

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें