Begusarai Firing News: बेगूसराय में बाइक पर सवार दो सनकी ने 10 लोगों को गोली मार दी. एक के बाद एक करके राहगीरों को निशाना बनाया गया. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 9 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. बेखौफ अपराध की इस घटना के विरोध में बुधवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया गया. बाइक सवार सिरफिरे इतने बेखौफ थे कि शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच 25 किलोमीटर के बीच उन्होंने जिसे मन चाहा उसे गोली मारी.
बेगूसराय में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बछवाड़ा से बरौनी एनटीपीसी चौक तक मनमाने तरीके से फायरिंग की. सनकी ने एक के बाद एक करके 10 लोगों को गोली मार दी. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह गोलीबारी की घटना प्रदेश में इस तरह की पहली घटना है. अपराधी समस्तीपुर की ओर से आए और पटना की तरफ भाग गये. पुलिस मुख्यालय ने आसपास के छह जिलों को अलर्ट किया है.
बाइक सवार अपराधियों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बाइक सवार दो अपराधी दिख रहे हैं. घटना के बारे में राहगीर बताते हैं कि चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर चौक पर जब लोग मछली खरीद रहे थे तो अचानक मछली विक्रेता के दुकान पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में दुकानदार सहित दो मछली खरीदारों को भी गोली लग गयी.
Also Read: Begusarai Firing News: भाजपा आज कराएगी बेगूसराय बंद, पीड़ितों से मिलने आएंगे सांसद गिरिराज सिंह
जख्मी नीतीश कुमार बताते हैं कि वो मोटरसाइकिल से दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे अपने कार्यालय जा रहे थे अचानक गोधना गांव के समीप एनएच 28 पर तेघड़ा की ओर से बछवाड़ा की ओर जा रही एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने सामने से उनपर गोली चला दी. गोली लगते ही जख्मी नीतीश सड़क पर गिर गये.
जख्मी ने बताया कि एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था. वह उजला रंग का शर्ट व काला रंग का पैट पहने था और जो पीछे बैठा था वह पीला रंग का टी शर्ट पहने हुए था. बाइक जो व्यक्ति चला रहा था. उसने ही गोली मारी और भाग गया. ऐसी ही घटना बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार के साथ हुई. वो मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उसी दौरान गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.
Posted By: Thakur Shaktilochan