Bettiah Firing News: बिहार के बेगूसराय में पिछले महीने बाइक सवार चंद सिरफिरों ने राह चलते लोगों को गोली मारी थी. अलग-अलग जगहों पर इन सिरफिरों ने लोगों को गोली मारी थी. जिसके बाद बेगूसराय गोलीकांड काफी चर्चे में रहा. इसे लेकर सूबे की सियासत तक गरमा गयी थी. विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया और बेखौफ बदमाश व कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे. मुख्यमंत्री को भी इस मामले में बयान देना पड़ा था. तो वहीं अब बेतिया में गोलीबारी की खबर सामने आयी है. कई जगह मीडिया प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर इसे बेगूसराय गोलीकांड की तरह दिखाया जा रहा है. जानिये इस घटना की हकीकत…
बेतिया में गुरुवार को अचानक एक गोलीबारी की घटना से जुड़ी जानकारी सामने आयी. सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे बेगूसराय गोलीकांड जैसी ही घटना करार दिया गया. चर्चा होने लगी कि बेगूसराय की तरह ही सिरफिरे ने कई लोगों को गोली मार दी. लेकिन क्या ये वाकई में मिलती-जुलती ही घटना थी या फिर इसको बेवजह वैसी ही घटना का रूप देकर बस माहौल बनाया गया. इसको जानना बेहद जरुरी है.
दरअसल, गुरुवार को बेतिया के दियारा इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है. यहां गोलीबारी कांड के अभियुक्त रंजीत पटेल ने वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर में प्रवेश किया. हथियारों से लैश बदमाश ने उनपर फायरिंग कर दी. इस दौरान कई राउंड गोली दागी गयी और हमला के बाद वह भागने लगा. हमले में वार्ड सदस्य राजा बाबू व उनके भाई विजय पटेल समेत कुल 4 लोगों को गोली लगी. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बिहार के बेतिया में वार्ड सदस्य में घर पर गोलीबारी करने वाले 3 बदमाशों में 1 घिरकर पकड़ाया. दोनों हाथों में दिखा पिस्तौल#BiharNews #Bihar #bihardgp pic.twitter.com/r4ZDkhORFO
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) October 13, 2022
बेतिया फायरिंग की हकीकत pic.twitter.com/g3DYETJG6c
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) October 13, 2022
उधर, हमले के बाद अभियुक्त फरार होने लगा तो भागने के क्रम में भी रास्ते में लोगों पर गोली चलाने लगा. इस दौरान वो वहीं घिर गया तो अपनी जान बचाने के लिए गन्ना खेत में छिप गया तबतक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस हमले का वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीणों के बीच हमलावर खेत में घिरा है और उसके दोनों हाथों में हथियार है. थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित अपने कब्जे में लिया.
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले अभियुक्त रंजीत पटेल की मां करीब 10 साल पहले वार्ड सदस्य के भाई विजय पटेल के साथ भाग गयी थी. रंजीत पटेल व विजय पटेल दोनों फुफेरे-ममेरे भाई हैं. हमलावर रंजीत पटेल के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. इसी कारण से रंजीत ने हमला किया. पुलिस मामले की तह में जाकर जांच कर रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan