Bihar Crime News: भागलपुर में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हत्या की अलग-अलग घटनाएं सुर्खियों में रही. वहीं अब भागलपुर के ही हबीबपुर थाना क्षेत्र की एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां एक व्यक्ति के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसपर हमला किया गया. लेकिन परिजनों और आस-पास के लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
रविवार को हबीबपुर थानाक्षेत्र के अंबई सालेपुर स्थित मिथिलेश कुमार मिश्रा के घर एक हमलावर घुस गया और धारदार हथियार से उसने मिथिलेश कुमार के पुत्र विमल कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया. हबीबपुर थाना प्रभारी को दिये आवेदन में शिकायतकर्ता विमल कुमार ने लिखा है कि 2 अक्टूबर को करीब पौने बारह बजे एक अपराधी अपने पीठ पर एक बैग लेकर उसके घुसा. बैग में कुछ हथियार थे और उसके हाथ में भी एक धारदार गड़ासी व गुप्ती था.
आवेदन में लिखा कि अचानक वो मेरे घर के पश्चिम द्वार से प्रवेश करने लगा और उस समय मैं अपनी पत्नी और बहन के साथ बैठा था. जबतक कुछ समझ पाता वह अचानक हथियार से मेरे उपर प्रहार करने लगा. जिसके बाद मैंने शोर किया तो परिवार के अन्य लोग दौड़े आए. लेकिन बीच-बचाव के दौरान वो सबपर हमला करने लगा. उसी दौरान शोर सुनकर पड़ोस के लोग आए.
भागलपुर में धारदार हथियार लेकर घर घुसा और हमला करने लगा हमलावर, पकड़ाया pic.twitter.com/FpFSp7XECT
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) October 3, 2022
Also Read: Bihar: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयानों से लेकर इस्तीफे तक की कहानी, नीतीश कैबिनेट में ऐसे बढ़ा तनाव…
आवेदक ने लिखा कि पड़ोसी के आने पर भी जब हमला जारी रहा तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. लिखा कि पूछताछ के क्रम में उसने कबूला है कि उसे विवेकानंद झा नामक व्यक्ति ने विमल को जान से मारने की सुपारी दी थी. तीन लाख रुपये इसके लिए दिये गये थे. ग्रामीणों की सहायता से उसे वहीं कमरे में बंद कर दिया गया. और पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपों में कितना दम है उसका पता भी जांच के बाद ही चलेगा. वहीं हमला करने की वजह भी तब ही सामने आएगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan