Bihar News: भागलपुर जंक्शन पर अब आप अगर अपनी गाड़ी पार्किंग करेंगे तो ऐसा हो सकता है कि आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. भागलपुर समेत चार रेलवे स्टेशनों के पार्किंग स्टैंड का नये सिरे से ठेका के लिए मंगलवार को बोली लगायी गयी. दिन के 11 बजे से आधा घंटे के लिए खुले पोर्टल पर लोगों ने करोड़ों रुपये की बोली लगाकर ऊंचाई पर पहुंचा दिया.
जानकारी के अनुसार भागलपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित दो, तीन व चार पहिया वाहन के पार्किंग स्टैंड के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा राशि तक की बोली पहुंच गयी थी. वहीं, डिक्सन मोड़ स्थित थ्री व फोर व्हीलर स्टैंड के लिए 3.06 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगायी गयी है. कहलगांव रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में तीन, चार व आठ पहिया पार्किंग स्टैंड व अकबरनगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो, तीन व चार पहिया पार्किंग स्टैंड के लिए लोगों ने इ-नीलामी में भाग लिया है.
वहीं, भागलपुर स्टेशन के सेकेंड क्लास वेडिंग हॉल के पे एंड यूज शौचालय के ठेका के लिए भी लोगों ने बोली लगायी है. इधर, अब टेंडर खुलने के बाद ही पता चल सकेगा कि पार्किंग स्टैंड के लिए सर्वाधिक बोली लगाने वाले कौन सा बिडर सफल रहा है. टेंडर मालदा रेल डिवीजन कार्यालय में खुलेगा. मालदा रेल डिवीजन की ओर से इ-नीलामी लीजिंग पूर्व में ही आमंत्रित की गयी थी.
Also Read: पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी यादव क्यों हो रहे शामिल? सीएम ने बताई वजह
भागलपुर रेलवे स्टैंड व डिक्सन मोड़ स्थित तीन व चार पहिया पार्किंग स्टैंड का टेंडर महंगे दर पर फाइनल हुआ, तो ऑटो किराया बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, पार्किंग में बाइक खड़ी करने पर जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि, रेलवे को टेंडर की राशि जायेगी, तो इसकी भरपाई पार्किंग शुल्क से की जायेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan