25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, जानें क्या है खास…

Bihar: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा शुरू हो चुका है. जिले की ये सबसे बड़ी शोभायात्रा होती है. करीब 36 घंटे तक यहां विसर्जन कार्य होता है. जानिये क्या है यहां काली प्रतिमा विसर्जन की विशेषता...

भागलपुर जिले की सबसे बड़ी विसर्जन शोभा यात्रा बुधवार देर शाम से शुरू हो गयी. प्रतिमा विसर्जन जुलूस बुधवार रात निकला है. जबकि पहली प्रतिमा आज गुरुवार को दोपहर बाद विसर्जित होगी. भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. विसर्जन रूट में किसी भी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है.

वाहन रूट में बदलाव

घूरन पीरबाबा चौक से मानिक सरकार, नया बाजार की तरफ जिनको जाना है उनको आदमपुर चौक से राधारानी सिन्हा रोड की तरफ गुरुवार को मोड़ दिया जायेगा. घंटाघर से आदमपुर की तरफ आनेवाले वाहनों को भी मानिक सरकार की तरफ नहीं आने दिया जायेगा. विवि थाना की तरफ से आने वाले वाहनों को सराय चौक से ही तातारपुर चौक की तरफ भेजा जायेगा.

परबत्ती की प्रतिमा स्टेशन पहुंची

वहीं बुधवार रात विसर्जन रूट की बात करें तो बुधवार रात परबत्ती से मां काली की प्रतिमा का जुलूस तातारपुर से गुजर कर स्टेशन चौक पर पहुंच गया. यहां से प्रतिमा विसर्जन के लिए कोतवाली चौक, नया बाजार, मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर होते हुए मुसहरी घाट तक जायेगी. इस प्रतिमा के पीछे पीछे अन्य काली की प्रतिमा कतार में लग कर इसी मार्ग से जायेगी. इस मार्ग पर अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. वहीं बुधवार रात परबत्ती से काली प्रतिमा उठने से पहले सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी.

Also Read: PHOTOS: बिहार के भागलपुर में 32 फीट की काली प्रतिमा, देखें जिले में स्थापित देवी की और भी तस्वीरें
केंद्र से मिली एसएसबी कंपनी के जवानों की भी तैनाती

केंद्र से मिली एसएसबी कंपनी के जवानों को परबत्ती की प्रतिमा के साथ तैनात किया गया था. पुलिस पदाधिकारी, सीआइएटी और पुलिसलाइन में पदस्थापित पदाधिकारियों और जवानों को विसर्जन में लगाया गया है. परबत्ती से स्टेशन चौक के मार्ग पर कदम कदम पर पुलिस जवान तैनात दिखे. डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी सिटी, सदर एसडीएम, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर विसर्जन यात्रा के दौरान मौजूद थे.

गुरुवार को दोपहर एक बजे होगा पहली प्रतिमा का विसर्जन

महासमिति के प्रवक्ता गिरीशचंद्र भगत ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा स्टेशन चौक से वेराइटी चौक, खलीफाबाग, कोतवाली चौक, नयाबाजार, बूढ़ानाथ, दीपनगर, मानिक सरकार, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मुसहरी गंगा तट विसर्जन तालाब में निर्धारित समय दोपहर एक बजे तक पहुंचेगी़

विसर्जन यात्रा बुधवार रात शुरू

मां काली की विसर्जन यात्रा बुधवार रात शुरू हुई. भागलपुर स्टेशन चौक पर परबत्ती की काली प्रतिमा की आरती उतारी गयी. तातारपुर चौक, मोजाहिदपुर व अन्य दिशाओं से होते हुए स्टेशन चौक पर रात में प्रतिमाएं जुटीं. परबत्ती की काली प्रतिमा स्टेशन चौक से आगे बढ़ी और इसके बाद बाकी प्रतिमाएं बारी-बारी कतार में लगती हुई निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ती गयी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें