21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, गोलीबारी मामले में मुख्यालय सख्त

Bihar: JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे समेत अन्य अभियुक्तों को भागलपुर पुलिस खोज रही है. जमीन विवाद मामले में पिछले दिनों हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में ये आरोपित हैं. विवाद के बाद से विधायक पुत्र फरार हैं और अब पुलिस वारंट लेने की तैयारी में है.

Bihar Crime News: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना के अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए पुलिस अदालत जाने की तैयारी में है. गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष के साथ ही अन्य आरोपितों दिलीप, धनंजय और संजीव के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस लगी हुई है. वहीं आरोपितों की छापेमारी जारी है.

19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर मारपीट व गोलीबारी

19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर सोमवार सुबह जमकर मारपीट और फायरिंग हुई थी. इस बाबत जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह ने बरारी थाना में विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल, संजीव सिंह, धनंजय मंडल, दिलीप मंडल सहित कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

विधायक पुत्र समेत अन्य आरोपितों की खोज तेज

सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि आरोपित आशीष मंडल, संजीव सिंह, धनंजय मंडल, दिलीप मंडल के खिलाफ वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बरारी, नवगछिया सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा गुप्त ठिकानों पर भी पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Also Read: सारण शराब कांड: SP को CM से मिला था सम्मान, फिर भी जिले में पूरे साल मचा रहा मौत का कोहराम, जानें वजह…
मुख्यालय ने घटना को लेकर मांगी रिपोर्ट

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरारी की घटना को लेकर मुख्यालय ने जिला पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जा रहा है. घटना से संबंधित तमाम बिंदुओं पर मुख्यालय की पैनी नजर है. घटना की अपडेट मांगी जा रही है. जिला पुलिस के वरीय अधिकारी से घटना और उसके बाद पुलिस की गतिविधि से संबंधित जानकारी ली गयी है.

घटना के परिवार दहशत में, सुरक्षा की मांग

जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह ने कहा कि घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. उपचार के क्रम में अस्पताल में सुरक्षा मिल रही है, लेकिन घर में अनहोनी का खतरा बना हुआ है. उन्होंने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. साथ ही घटना को लेकर सरकार से न्याय की गुहार लगायी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें