Viral Video Bihar: भागलपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को चुपके से पैसा लेते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये एक चालक से ये रुपया लिया जा रहा है. उसी समय वहीं पर खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद इसकी जांच की जाएगी.
रात्रि गश्ती को लेकर एक तरफ जहां भागलपुर पुलिस जिला के अधिकारी लगातार पुलिस पदाधिकारियों को आदेश- निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बुधवार रात को गश्ती के दौरान चल रही वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उक्त मामला जब वरीय अधिकारियों के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिये.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करने वाले लोगों का यह दावा है कि यह वीडियो बुधवार रात उल्टा पुल (लोहिया पुल) के समीप की है. और पैसे लेने वाला पुलिसकर्मी तिलकामांझी थाना का है. वीडियो में जांच के दौरान पकड़ाया एक बाइक चालक चालाकी से हाथ नीचे कर पुलिसकर्मी के हाथ में पैसे थमाता है. पैसे लेते ही पुलिसकर्मी उसके पास से हट जाता है, जिसके बाद बाइक चालक अपनी बाइक लेकर वहां से चला जाता है. वहीं जांच के दौरान पकड़े गये अन्य लोगों द्वारा उक्त वीडियो को बनाये जाने की बात भी सामने आ रही है.
बिहार के भागलपुर में वाहन चेकिंग के नाम पर "चुपके से बढ़ाओ" अभियान में लीन सिपाही जी.वीडियो वायरल@bihar_police @yadavtejashwi @NitishKumar @DMbhagalpur @Bhagalpur_Polic pic.twitter.com/VfDKb1jaO1
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) November 11, 2022
वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा पैसे लेते हुए एक वीडियो संज्ञान में आया है. मामले में जांच के आदेश दिये जा रहे हैं. मामले की जांच में पुलिसकर्मी की पहचान कर मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. –
स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर.
Posted By: Thakur Shaktilochan