ब्रजेश माधुर्य, भागलपुर: एनएच-80 सड़क को बनाने के लिए थर्मल पावर ने फ्लाइ ऐश देने की हामी भर दी है. फ्लाइ ऐश मिलने भी लगा है. इसके साथ ही जीरोमाइल-मिर्जाचौकी के बीच हाइवे चौड़ीकरण व मजबुतीकरण कार्य की सारी अड़चनें दूर हो गयी हैं. हाइवे का निर्माण अगले तीन-चार दिनों में शुरू हो जायेगा.
दरअसल, विभागीय पदाधिकारी ने थर्मल पावर द्वारा फ्लाइ ऐश देने की रजामंदी से चयनित एजेंसी को अपडेट कराया है और उन्हें तीन-चार दिनों में निर्माण का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है. हालांकि, चयनित एजेंसी ने हाइवे का निर्माण नाला बनाने के काम से पहले से ही शुरू कर दिया है और यह एजेंसी सड़क भी बनाने का काम शुरू करेगी. थर्मल पावर से फ्लाइ ऐश नहीं मिलने से हाइवे का निर्माण शुरू नहीं हो रहा था. थर्मल पावर ने स्पष्ट कर दिया था कि एजेंसी बहाल होगी, तो ही फ्लाइ ऐश मिलेगा.
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच कंक्रीट की सड़क बनेगी. यह पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट (पीक्यूसी) का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 484.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे. घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच शहरी पार्ट को छोड़कर 971 करोड़ से कंक्रीट रोड बनाने की मिनिस्ट्री ने पहले ही मंजूरी दे दी है.
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी के बीच एनएच 80 के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन पिछले साल फरवरी में ही हो गया था. तब से चयनित एजेंसी अरुणाचल प्रदेश की टीटीसी इंफ्रा इंडिया बेकार बैठी हुई थी. सड़क निर्माण के लिए पहले फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला था और जब यह मिल गया, तो फ्लाई ऐश नहीं मिलने लगा था.
घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच दो हिस्से में हाइवे बनेगा. सड़क 10 मीटर चौड़ी की जायेगी. आवश्यकतानुसार कुछ जगहों पर तीन तो कुछ जगहों पर सड़क फोरलेन भी होगी. कई पुल व 100 कलवर्ट का भी निर्माण होना है. सड़क किनारे पौधे भी लगाये जायेंगे. कहलगांव और पीरपैंती के बीच टोल प्लाजा भी बनना है. सड़क निर्माण पर 883.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जीरोमाइल से सबौर खनकित्ता के बीच 12 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. यातायात के दृष्टिकोण से जीरोमाइल चौक के पास जंक्शन बनना है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क तीन-चार फीट ऊंची की जायेगी.
Also Read: Bihar: RSS प्रमुख मोहन भागवत व बाबा रामदेव आएंगे भागलपुर, खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय, जानें कार्यक्रम
-
हाइवे का निर्माण: 02 चरणों में होगा
लंबाई :
-
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी : 70 किमी
-
घोरघर से दोगच्छी : 28 किमी
लागत :
-
घोरघट (मुंगेर) से दोगच्छी : 398.88 करोड़ रुपये
-
जीरोमाइल से मिर्जाचौकी : 484.88 करोड़ रुपये
थर्मल पावर ने फ्लाइ ऐश देने की बात को स्वीकार लिया है और यह मिलने भी लगा है. चयनित एजेंसी से भी सड़क बनाने के लिए कह दिया गया है. अगले तीन-चार दिन में हाइवे का निर्माण शुरू हो जायेगा. भागलपुर-हंसडीह के बीच पहले फेज में बाराहाट तक बनने जा रही सड़क के लिए कंसल्टेंट एजेंसी आठ फरवरी से डीपीआर सौंपेगा.
अनिल कुमार सिंह, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर
Posted By: Thakur Shaktilochan