14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में जब बकरी चोरों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनी आफत, कार समेत बकरियों को छोड़कर भागे

Bihar News: भागलपुर में बकरी चोरों को भी ट्रैफिक जाम की समस्या से अब परेशान होना पड़ रहा है. गुरुवार को नाथनगर में ट्रैफिक जाम होने की वजह से चोरों की जान खतरे में पड़ गयी. जानिए क्या है पूरी घटना..

Bihar News: भागलपुर लंबे समय से सड़क जाम (Bhagalpur Traffic) की समस्या से जूझता रहा है. ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां की तंग सड़कों पर रोजाना जाम लगता है और लोगों को इस समस्या से जद्दोजहद करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चे या उनके अभिभावक, दफ्तर के लिए रोज लेट होने वाले कर्मी या आम लोग तो इसे झेल ही रहे थे. अब चोरों की टेंशन इस सड़क जाम की समस्या से बढ़ने लगी है. ऐसा ही कुछ नाथनगर थाना क्षेत्र में हुआ जब बकरी चोरों को कार समेत चोरी की गयी बकरियों को छोड़कर भागना पड़ गया.

कार समेत बकरियों को छोड़कर भागे चोर

नाथनगर थानाक्षेत्र के चंपानगर जैन मंदिर के पास से गुरुवार को चोरों ने दिनदहाड़े तीन बकरी चोरी कर ली. बकरी को कार से लेकर वो भागने लगे. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. लेकिन चोरों की मुसीबत ट्रैफिक जाम की समस्या ने और बढ़ा दी. भागने के क्रम मे चंपानगर बिषहरी स्थान के पास सड़क पर जाम लग गया. जिसके बाद भागने का रास्ता नहीं मिलता देख चोर कार छोड़ कर पैदल फरार हो गये.

Also Read: Bihar: अमृत भारत स्टेशन योजना में भागलपुर रेलखंड के ये स्टेशन शामिल, जानिए क्या मिलेगा फायदा, कबतक होगा पूरा..
कार में मिली तीन बकरियां, CCTV में कैद घटना

चोर पैदल भागकर किसी गली में जाकर छिप गये. लोगों के काफी खोजने पर भी चोर नहीं मिले. वहीं लोगों ने जब चोरों के द्वारा छोड़े गए कार में खोजबीन की तो तीन बकरियां उसमें मिली. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर नाथनगर पुलिस पहुंच गयी. सारी घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात सामने आयी है.

बकरी चोरों की पहचान करेगी पुलिस

पुलिस कार के मालिक और चोर की पहचान में जुट गयी है. नाथनगर इंस्पेक्टर मो खालिक उजमा ने बताया कि आरोपित अज्ञात बकरी चोरों की पहचान की जा रही है. उक्त कार जो बदमाश चोर छोड़ कर गये उसमें से मिली तीन बकरी जिनकी थी, उन्हें दे दी गयी है. वहीं इस घटना की चर्चा लोगों के बीच दिखी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें