Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा की दीवानगी बिहार-उत्तर प्रदेश के आगे बढ़कर विदेशों तक पहुंच गयी है. भोजपुरी फिल्म और गानों की खुमारी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. हालांकि, भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले केवल एक्टरों का ही दबदबा था. मगर अपनी मेहनत और टैलेंट के बल पर अब एक्ट्रेसों ने भी अपनी अच्छी जगह बना ली है. मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी जैसी एक्ट्रेस को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है. ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए अब मोचटी रकम भी वसूलती हैं. मगर काफी कम लोगों को पता है कि इनकी पहली सैलरी कितनी थी.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली मोनालिसा वर्तमान में अपनी फिल्मों के लिए 15 से 20 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. मगर एक टीवी इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहा कि उन्हें अपने पहले प्रोजेक्ट के रुप में सैलरी के रुप में केवल 3750 रुपये मिले थे. उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत एक वीडियो एल्बम से की थी. इसके उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ.
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं. उन्होंने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म की दुनिया में अपना कदम रखा था. बीते एक दशक से ज्यादा वक्त में उन्होंने काफी कुछ झेला है. वो फिल्मों में फीस को लेकर कई बार विवाद में आयीं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अक्षरा सिंह अभी एक फिल्म के लिए 20 लाख से ज्यादा चार्ज करती हैं. मगर उन्हें पहली फिल्म के लिए केवल 2.5 लाख रुपये मिले थे.
https://www.instagram.com/p/CoeBxirSHw3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी अभी सबसे महंगी हीरोइन हैं. बताया जाता है कि वो अपनी एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख तक चार्ज करती हैं. उन्होंने अभी तक 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. मगर उन्हें अपनी पहली फिल्म में काम करने के लिए केवल दस हजार रुपये मिले थे.
एक वक्त भोजपुरी फिल्म की क्वीन कही जाने वाली अजना सिंह का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है. वो अपनी एक फिल्म के लिए 12 से 15 लाख रुपये की फीस लेती है. अंजना सिंह फिल्म में एक्ट्रेस के रुप में काम करने से पहले फिल्म के प्रोडक्शन में काम करती थी. उन्हें अपनी पूरी फिल्म के लिए सैलरी के रुप में 35 हजार रुपये मिले थे. हालांकि, उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बिना पैसा देखे हां कर दिया था.
‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली संचिता बनर्जी ने काफी संघर्ष किया था. संचिता बनर्जी ने कुमार सानू के साथ एक एल्बम में भी काम किया था, हालांकि, इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मिले. बाद में उन्हें एक डिटर्जेंट के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला. इसके लिए उन्हें केवल 1200 रुपये मिले.