24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजल ‘मुक्का’ मत मारो? Dugga Dugga Love फेम एक्ट्रेस की Instagram पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

‍Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी एक्ट्रेस रील के साथ सोशल लाइफ में भी एक्टिव रहती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी सोशल मीडिया पर रेगुलर पोस्ट करती रहती हैं. रविवार को एक पोस्ट पर काजल के फैंस ने अजीब कमेंट्स किए.

Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी एक्ट्रेस रील के साथ ही सोशल लाइफ में भी काफी एक्टिव रहती हैं. अगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस काजल राघवानी की बात करें तो वो भी सोशल मीडिया पर रेगुलर पोस्ट करती हैं. रविवार को एक पोस्ट पर काजल के फैंस ने अजीब कमेंट्स किए. काजल राघवानी ने पोस्ट में ऐसी पेशकश कर डाली कि यूजर्स कमेंट्स किए बिना नहीं रह सके.

Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्मों की ‘क्वीन’, जिन्हें देखकर दिल कहेगा- आंखें भी कमाल करती हैं, पर्सनल से सवाल करती हैं…
Instagram वीडियो पर खूब कमेंट्स

एक्ट्रेस काजल राघवानी ने रविवार को Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में काजल राघवानी मुक्का दिखाती पूछ रही हैं- चाहिए क्या? उनके वीडियो पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने काजल को कमेंट में चलो दे दो कहा. एक यूजर ने अगर चाहेंगे भी तो आप कैसे दोगी? का सवाल कर डाला. कुछ यूजर्स हां बोलते दिखे तो कुछ यूजर्स ने नहीं कमेंट्स करके काम चलाया.

Also Read: ‍Bhojpuri Beauty Queen: बार्बी डॉल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फ्लॉप, तसवीरों में कैद संजना राज की खूबसूरती और हर दिलकश अदा
काजल और Dugga Dugga Love

काजल अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स पर #DuggaDuggaLove हैशटैग यूज करती हैं. आखिर काजल राघवानी के लिए इसका मतलब क्या है वो उन्हें ही पता होगा. जहां तक Dugga Dugga शब्द का मतलब है इसे बंगाली भाषा में यूज किया जाता है. इसे हैप्पी जर्नी के लिए यूज किया जाता है. हालांकि, #DuggaDuggaLove हैशटैग ने काजल को सोशल मीडिया पर फेम भी दिलाई है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें