18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक के पेट्रोल पंप से चार लाख की लूट, फायरिंग करते भागे अपराधी

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र में सरैया तुर्की पथ में छितरी गांव स्थित विधायक अशोक कुमार सिंह के पंप से दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग चार लाख रुपये लूट लिया. घटना काे अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तुर्की की तरफ फरार हो गये.

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया थाना क्षेत्र में सरैया तुर्की पथ में छितरी गांव स्थित विधायक अशोक कुमार सिंह के पंप से दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग चार लाख रुपये लूट लिया. घटना काे अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तुर्की की तरफ फरार हो गये. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग की. सभी कर्मी बाल बाल बच गये. घटना की सूचना पर पहुंचे अपर थाना प्रभारी सत्येंद्र पांडे घटनास्थल पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं में किसी अपराधी के नहीं पकड़े जाने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था. मौके पर विधायक अशोक कुमार सिंह ने सरैया पुलिस से नाराजगी जाहिर की. कहा कि विगत दो माह में दो किराना दुकान, एक मोबाइल दुकान संचालक व पोखरैरा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप पर हुए लूट में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दो बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

शनिवार की देर शाम एक बाइक पर दो अपराधी पेट्रोल लेने पहुंचे. तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने सरैया की तरफ से पेट्रोल पंप पहुंच दहशत फैलाने को लेकर नोजल मैन मो आशिक पर फायरिंग कर दी. नोजल मैन पीछे की तरफ फरार हो गया. इसी क्रम में एक बाइक पर बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे. दो अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए कैश काउंटर में घुस गये. वहां पर दो फायरिंग कर कैश की गिनती कर रहे मैनेजर नरेश्वर मिश्रा से लगभग चार लाख कैश लूट कर तुर्की की तरफ फरार हो गए. अपराधियों ने तीन मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया.

Also Read: Admission: दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होते 11वीं में एडमिशन की दौड़ शुरू,जानिए किस स्कूल में कब से निकलेंगा फॉर्म
20 से 22 वर्ष उम्र के थे सभी अपराधी

अपराधी 20 से 22 वर्ष के आसपास के थे. सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. मौके पर जांच को पहुंची सरैया पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. लूट की घटना को अंजाम देकर भागते हुए भी अपराधियों ने कई फायर किया. मैनेजर नरेश्वर मिश्रा ने बताया कि कल शाम से लेकर शनिवार को पूरे दिन की बिक्री की राशि गिन रहे थे. ढाई लाख से अधिक रुपये गिन लिया था. प्रतिदिन करीब चार लाख की बिक्री होती है. इसी बीच अपराधी हाथ में हथियार लहराते हुए पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें