11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन में बोले राज्यपाल फागू चौहान- जनता ने विकास को चुना, RJD समेत समूचे विपक्ष ने की नारेबाजी

Bihar Assembly Winter Season: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विपक्षी दलों ने खूब नारेबाजी की.

Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को सदन में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विपक्षी दलों ने खूब नारेबाजी की. हालात ऐसे रहे कि राज्यपाल को शोर-शराबे के बीच ही अपना अभिभाषण पूरा करना पड़ा. दरअसल, राज्यपाल फागू चौहान ने अभिभाषण की शुरुआत की दो लाइन ही पढ़ी और विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान राजद समेत तमाम विपक्षी दल सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते रहे.

Also Read: सुशील मोदी पर Twitter का एक्शन, लालू यादव के कथित मोबाइल नंबर वाले ट्वीट को हटाया
बिहार की जनता ने विकास को चुना- राज्यपाल

अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने जिक्र किया कि बिहार की जनता ने विकास को चुना है. सरकार राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है. मौजूदा सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. कोरोना संकट में बिना किसी भेदभाव के सभी तक मदद पहुंचाई गई. केंद्र सरकार ने भी कोरोना संकट में राज्य की खूब मदद की. राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि की दिशा में काम कर रही है. कृषि प्रधान राज्य में जैविक खेती को बढ़ाने का काम भी राज्य सरकार कर रही है.

बिजली और रोजगार पर सरकार की तारीफ

अभिभाषण के दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने बिजली और रोजगार की दिशा में काम करने के लिए राज्य सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. घर-घर बिजली पहुंचाई गई है. बिहार में सात-निश्चय के तहत भी कार्य किया जा रहा है. हर घर नल जल योजना भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है. सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. सरकार की नीतियों के कारण पिछले 15 साल में राज्य की विकास दर सबसे अच्छी रही है.

Also Read: Farmers Protest LIVE: कृषि बिल के खिलाफ किसानों का दिल्ली में हल्ला बोल, बॉर्डर पर हाई सिक्योरिटी, ड्रोन से रखी जा रही नजर
राज्यपाल के अभिभाषण की खास बातें

  • बिहार की जनता ने विकास को चुना है.

  • सरकार राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.

  • कोरोना संकट में बिना भेदभाव के सभी तक मदद पहुंचाई गई.

  • केंद्र सरकार ने भी कोरोना संकट में राज्य की खूब मदद की.

  • शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि की दिशा में काम किया जा रहा है.

  • राज्य में जैविक खेती को बढ़ाने का काम भी जारी है.

  • बिहार में बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं.

  • राज्य के घर-घर में बिजली पहुंचाई गई है.

  • बिहार में सात-निश्चय के तहत भी कार्य किया जा रहा है.

  • हर घर नल जल योजना भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है.

  • सरकार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है.

  • पिछले 15 साल में राज्य की विकास दर सबसे अच्छी रही है.

  • राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें