22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bandh: बिहार में सड़कों पर उतरे छात्र, विपक्षी दलों का मिला समर्थन, जानें कहां कैसा है असर

Bihar Bandh: रेलवे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आज बिहार बंद बुलाया गया है. सुबह से ही बंद का असर दिखने को मिल रहा है. बता दें कि तमाम विपक्षी दलों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.

RRB-NTPC Protest: रेलवे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आज बिहार बंद बुलाया गया है. सुबह से ही बंद का असर दिखने को मिल रहा है. बता दें कि तमाम विपक्षी दलों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है. साथ ही एनडीए की सहयोगी हिंदुस्तान अवाम मोरचा (HAM) और वीआईपी (VIP) ने भी छात्रों को सपोर्ट करने की घोषणा की है.

गांधी सेतु जाम करने की कोशिश

छात्र संगठनों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वैशाली के हाजीपुर नगर के रामाशीष चौक पर महुआ से आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रोशन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इससे सड़क पर जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु जाम करने की कोशिश की.

समस्तीपुर में आइसा के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

इधर, समस्तीपुर में छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को एसडीओ कार्यालय के निकट जाम कर दिया. इससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई है.

खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने की अपील की

इन सबके बीच, खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन में हिस्सा ना लेने की अपील की है. वहीं, आरआरबी एनटीपीसी के परिणामों में कथित विसंगतियों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए बंद के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पटना में सड़क जाम की.

पटना में चार गिरफ्तार

पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कहा कि बिहार के पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएम ने आगे बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि छात्रों को कानून अपने हाथ में लेने के लिए किसने उकसाया क्योंकि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार छात्रों ने छह कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों का नाम लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें