23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather News: बिहार में होगी काफी तेज बारिश, जानिए किन जिलों में अब बदलेगा मौसम का मिजाज..

Bihar Weather News: बिहार का मौसम एकबार फिर से बदला है. रविवार को कई जगहों पर बारिश हुई . वहीं मौसम विभाग की ओर से कइ जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. अगले 24 घंटे में किन जिलों में बारिश के आसार हैं जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान...

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर से बदला है. रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रही. पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन जैसी भारी बारिश के आसार जताए गए थे उस तरह की बारिश नहीं हुई. पटना में बीते 24 घंटे के अंदर 15 एमएम बारिश हुई. बिहटा में सबसे अधिक बारिश हुई. सूबे के कई जिलों में रविवार को बारिश हुई. दक्षिणी हिस्से में बारिश लगभग सभी जिलों में हुई लेकिन उत्तरी हिस्से में कुछ ही जिलों में बारिश ने दस्तक दी. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं.

अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग के अधिकांश जगहों व दक्षिण मध्य, उत्तर मध्य, दक्षिण पूर्व, व उत्तर पूर्व में बारिश का अनुमान है. बताया गया कि गया, नवादा और जमुई में अत्यधिक तेज बारिश तो औरंगाबाद और किशनगंज व शेखपुरा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

भागलपुर का मौसम

वहीं 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच भागलपुर में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, बीएयू, सबौर के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार हवा की औसत गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. बारिश का किसानों को शिद्दत से इंतजार है.

Also Read: बिहार में बारिश की आयी तारीख, मौसम विभाग ने मानसून की वापसी को लेकर दी बड़ी जानकारी..
सीमांचल में पूरे दिन मंडराते रहे काले बादल, नहीं हुई बारिश

सीमांचल में भी बारिश का इंतजार लोगों को है. पूर्णिया में मौसम सुबह से ही मेहरबान बना रहा और मौसम का मिजाज भी मानसूनी बना हुआ है पर बारिश नहीं हुई है. वैसे देर शाम तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का पुर्वानुमान बता रखा है. सोमवार को कहीं मध्यम तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश भी हो सकती है और पूर्वी इलाकों में इसकी संभावना अधिक है. इस बीच रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इधर, आसमान में मंडराते बादलों के बीच रविवार की सुबह हुई. हालांकि बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी पर सुबह के समय बारिश नहीं हुई. करीब आठ बजे के बाद कुछ मिनटों तक बुंदाबांदी हुई पर आसमान पूरे दिन बादलों से घिरा रहा. सुबह के समय एक बार तो बादलों के कारण मूसलाधार बारिश की पूरी गुंजाइश थी पर तेज हवा बदलों को उड़ा ले गई.

5 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी पांच अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. आगामी 4-5 अगस्त को गरज के साथ बौछार की संभावना बतायी गई है. मौसम विभाग की ओर से इस दौरान वज्रपात की भी संभावना बतायी गई है और अलर्ट भी जारी किया गया है.

बिहार में बारिश

बिहार में सामान्य तौर पर 30 जुलाई तक 494.4 मिलीमीटर बारिश हुआ करती है. इस अवधि में अब तक केवल 254.8 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. सीतामढ़ी में सामान्य से 83%, शिवहर में सामान्य से 75%, पूर्वी चंपारण में 70%, सरहसा में 68, बेगूसराय में 67, समस्तीपुर और सारण में 66 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 65, नालंदा में 61% और गोपालगंज में 60% कम बारिश दर्ज की गयी है. विशेषज्ञों के मुताबिक ये जिले जबरदस्त सूखे की चपेट में आ सकते हैं. यहां खेती बारी की स्थिति केवल भू जल पर जा टिकी है.

बांका का मौसम

बांका जिले में रविवार की दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को विगत दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल उठें. बारिश व ठंड हवाओं से मौसम सुहावना हो गया. करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान बारिश के साथ बिजली कड़कने व गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें. खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय ना लें.

सूखा दस्तक देने जा रहा सूखा

निर्धारित समय से एक दिन पहले बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद भी इस साल अपेक्षित बरसात नहीं हुई है. लिहाजा, बिहार की देहरी पर अब सूखा दस्तक देने जा रहा है. इस मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है. दो जिलों बक्सर और किशनगंज को छोड़ दें (वहां भी बारिश सामान्य से आठ से पंद्रह फीसदी कम है), तो शेष जिलों में बारिश अब तक सामान्य से काफी कम हुई है. प्रदेश के 10 जिलों में 60 से 83 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा 20 जिले ऐसे हैं जहां 40 से 60 मिलीमीटर के बीच कम बारिश हुई है. शेष जिलों में 21 से 40 फीसदी से कम बारिश दर्ज की गयी है. पिछले 36 घंटे से बिहार के ऊपर ट्रफ लाइन के गुजरने के बाद भी बादल बिना बरसात किये गुजरे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें