22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में BJP के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानिए किन कंधों पर जताया गया भरोसा, पूरी लिस्ट यहां देखें…

बिहार BJP ने 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी ने यह बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने सभी जिलों के कार्यकारिणी में बदलाव किया है. बता दें कि 45 सांगठनिक जिलों के लिए नए जिलाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है.

बिहार BJP ने 45 जिलाध्यक्षों के नाम की बड़ी घोषणा की है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी ने यह बड़ा ऐलान किया है. भाजपा ने सभी जिलों के कार्यकारिणी में बदलाव किया है. बता दें कि 45 सांगठनिक जिलों के लिए नए जिलाध्यक्ष को नियुक्त किया गया है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी में चल रहे मनमुटाव को लेकर यह बड़ा फेरबदल हुआ है. जानकारी के अनुसार 45 जिलाध्यक्षों को लेकर सुगबुआहट दो महीने पहले ही तेज हो गई थी. इसकी अब घोषणा कर दी गयी है. गौरतलब है कि होली के एक दिन बाद बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई है.

संजय जायसवाल ने किया ऐलान

बिहार बीजेपी के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की है. संजय जायसवाल ने ही जिलाध्यक्षों के नाम की लिस्ट को जारी किया है. आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी पार्टी के जिलाध्यक्षों पर ही है.

मधेपुरा समेत इन जिलों के जिलाध्यक्ष..

धर्मेंद्र कुमार को पटना ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है. मधेपुरा में दीपक कुमार, सुपौल में नरेंद्र ऋषिदेव, नवादा में अनिल मेहता, नालंदा में रविशंकर प्रसाद, मुजफ्फरपुर में रंजन कुमार सीतामढ़ी में मनीष कुमार और शिवहर में नीरज कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं बेगूसराय में राजीव कुमार वर्मा, खगड़िया में शत्रुघ्न भगत, बक्सर में विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, छपरा में रंजित सिंह को जिला का अध्यक्ष बनाया गया है.

मंडल स्तर पर भी फेरबदल संभव

कटिहार में मनोज राय, अररिया में आदित्य नारायण झा, कैमूर में मनोज जायसवाल और पटना महानगर में अभिषेक कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. भोजपुर में दुर्गाराज, औरंगाबाद में मुकेश वर्मा, जमुई में कन्हैया कुमार सिंह, सिवान में संजय पाण्डेय, मोतिहारी में प्रकाश अस्थाना, शेखपुरा में सुधीर कुमार बिन्द, पूर्णिया में राकेश कुमार को जिलाध्यक्ष चुना गया है. 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मंडल स्तर पर भी फेरबदल हो सकता है.

Undefined
बिहार में bjp के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानिए किन कंधों पर जताया गया भरोसा, पूरी लिस्ट यहां देखें... 4
Undefined
बिहार में bjp के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानिए किन कंधों पर जताया गया भरोसा, पूरी लिस्ट यहां देखें... 5
Undefined
बिहार में bjp के 45 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानिए किन कंधों पर जताया गया भरोसा, पूरी लिस्ट यहां देखें... 6

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें