22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP युवा मोर्चा के नेताओं की सड़क हादसे में मौत, बिहार के आधा दर्जन लोगों की बंगाल व झारखंड में गयी जान

बिहार व पड़ोस के राज्यों में हुए सड़क हादसों में प्रदेश के आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. किशनगंज के भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं की मौत बंगाल के सड़क हादसे में हो गयी. जबकि झारखंड में स्कॉर्पियो के पलटने से बिहार के चार लोगों की मौत हो गयी.

Bihar Road Accident News: बिहार समेत अन्य राज्यों में हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को बिहार निवासी कई लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग दुर्घटनाओं में शिकार बने लोगों में भाजपा युवा मोर्चा के नेता भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई. वहीं झारखंड के हजारीबाग में बिहार के सीतामढ़ी से रजरप्पा जा रही एक स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार बनी और गाड़ी में सवार बिहार के चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं प्रदेश में भी कई जगहों पर सड़क हादसे हुए और लोगों की मौत हुई है.

किशनगंज के दो युवकों की बंगाल में मौत

शुक्रवार को बिहार के किशनगंज शहर से सटे लोधन के पास कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में रत्न कुमार शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा, डुमरिया भट्टा व सम्राट महतो- पिता राजू महतो, धर्मगंज निवासी शामिल हैं. वहीं घायलों में धर्मगंज निवासी ओम सहनी – पिता लक्ष्मी सहनी, साहिल उर्फ सोनू व कुंदन पोद्दार -पिता स्व राधेश्याम पोद्दार शामिल हैं. जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. घटना के पास घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों में युवकों को कार से बाहर निकाला और एमजीएम हॉस्पिटल भेजा. वहीं कुछ लोगों ने हादसे की सूचना युवकों के परिजनों को दी. जानकारी के अनुसार, सभी स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 04 वी / 2597 में सवार होकर बंगाल के धरमपुर स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे. खाना खाकर लौटने के दौरान दिन के करीब चार बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो युवको को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीन युवकों हायर सेंटर सिल्लीगुडी रेफर कर दिया.

भाजयुमो के नेता बने सड़क हादसे का शिकार

बंगाल की घटना में घायल युवक साहिल उर्फ सोनू भाजयुमो जिला महामंत्री है जबकि बाकी घायल दो युवक ओम सहनी व कुंदन पोद्दार और मृतक युवक रत्न कुमार शर्मा व सम्राट महतो भी जिला भाजयुमो में पदेन पदाधिकारी है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि घटना में दो युवकों की मौत और तीन युवकों के घायल होने की सूचना से सभी मर्माहत है और शनिवार को भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है.

रजरप्पा जा रहे बिहार के लोगों की मौत

झारखंड के हजारीबाग में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बिहार के सीतामढ़ी से रजरप्पा जा रही एक स्कॉर्पियो रामगढ़ से पहले खाई में गिर गयी. इस हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हैं. सभी लोग मां छिन्नमस्तिका का दर्शन करने रजरप्पा जा रहे थे. रामगढ़ के पहले ही चरही के 14 माइल के पास ड्राइवर ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. डिवाइडर तोड़ते हुए गाड़ी दाहिने ओर जाकर खाई में गिरी. गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि जब खाई में गाड़ी गिरी तो अंदर बैठे लोग शीशा तोड़ते हुए बोनट पर आ गिरे. मृतकों में दो मुजफ्फरपुर के, एक सीतामढ़ी के और एक वैशाली के रहने वाले थे.

मधेपुरा में ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत

मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा से गुरुवार की संध्या भगैत कार्यक्रम के बाद ऑटो से लौटने के क्रम में रहटा लक्ष्मीपुर के समीप ट्रैक्टर ने ऑटो में धक्का मार दिया, जिससे ऑटो में सवार दो की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत वार्ड सात जमुआहा टोला निवासी रामप्रसाद ऋषिदेव (65 वर्ष) व भगवान टोला निवासी कुनाय ऋषिदेव (28 वर्ष) के रूप में हुई. इधर, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ऑटो व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

भागलपुर में सड़क हादसे में जख्मी चौकीदार की मौत

भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के महादेवापुर में विगत रविवार शाम चार बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चौकीदार और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद घायल पिता-पुत्र को पहले सन्हौला पीएचसी ले जाया गया. उनकी स्थिति गंभीर देख डाॅक्टरों ने उसे मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेज दिया. मायागंज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद वहां की अव्यवस्था को देख परिजन उसे मायागंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आ गये. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गयी, वहीं उनके बेटे की स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है.

मधुबनी में बाइक व टेंपो की टक्कर में युवक की मौत

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी-बिस्फी-कमतौल सड़क के मढिया गांव के पास बाइक टेंपो की आमने-सामने टक्कर में गुरुवार की देर शाम एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल से टेंपू चालक फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल रामबाबू सदाय को नूरचक स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बांसबारी गांव का निवासी बताया गया है. इस हादसे में घायल राजेश सदाय का इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. रामबाबू सदाय अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार राय, एएसआई रविंदर प्रसाद चौधरी, उदय सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं मृतक रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

मुजफ्फरपुर में बस ने सिक्यूरिटी गार्ड को रौंदा, मौत

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया के बघनगरी से ड्यूटी पर जा रहे सिक्यूरिटी गार्ड प्रमोद ठाकुर को पटना जा रही बस ने पीछे से रौंद दिया. वह बाइक से भिखनपुरा की ओर अकेले जा रहें थे. स्थानीय लोगों ने जख्मी स्थिति में प्रमोद ठाकुर को निजी वाहन से लादकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भेज दिया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रमोद ठाकुर के परिजन पहुंच चुके है. पुलिस मामले की कागजी प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं ठोकर मारकर बस को चालक लेकर फरार हो गया. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी थी. कुछ देर के लिए एनएच 28 पर यातायात प्रभावित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें