बिहार बोर्ड के 10 वीं के परीक्षार्थियों का लंबा इंतजार आज समाप्त होने जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी करने वाली है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे. लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक…
Also Read: Bihar Board 10th Result Live: किसी भी समय आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, इस लिंक पर करें सबसे पहले चेक…
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष कुल 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र दोनों पालियों में शामिल हुए थे. मैट्रिक की परीक्षा 14 से 22 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. परीक्षा समाप्त होने के 48 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है. वहीं, मूल्यांकन समाप्त होने के महज 19 दिनों में इस बार रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इंटर परीक्षा कका रिजल्ट आने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि मार्च माह के अंत तक मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
बता दें कि 2022 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी 31 मार्च को जारी किया गया था. इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन समाप्त होने के 19 दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर बोर्ड रिकॉर्ड कायम कर रहा है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन जायेगा, जिसने इंटर व मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी किया है. अब तक कोई भी बोर्ड फाइनल परीक्षा तक आयोजित नहीं कर पाया है.
Also Read: पटना जू में पहली बार दिखा मैसूर से लाया गया वाइल्ड डॉग, जेब्रा वर्णिका की स्थिति अब स्थिर
-
स्टूडेंट्स सबसे पहले वेबसाइट Results.biharboardonline.com पर जाएं.
-
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर के लॉग इन करें.
-
लॉग इन के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
-
अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें.